रेडियो जॉकी अमीन सयानी का निधन
Ameen Sayani Death: रेडियो की दुनिया के जाने-माने रेडियो जॉकी (RJ) अमीन सयानी का 91 साल की उम्र में निधन हो गया. अमीन सयानी ने मंगलवार (20 फरवरी) को देर शाम मुंबई स्थित एच. एन. रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल में अंतिम सांस ली. अमीन सयानी को हार्ट अटैक आने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था. अमीन सयानी के निधन से एंटरटेनमेंट जगत में शोक की लहर दौड़ गई है.
हार्ट अटैक आने से हुई अमीन सयानी की मौत
अमीन सयानी के बेटे ने जानकारी देते हुए बताया कि उनके पिता मंगलवार को दक्षिण मुंबई स्थित घर पर थे. तभी करीब शाम को 6 बजे हार्ट अटैक आया था. जिसके बाद उन्हें तत्काल एच. एन. रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों ने थोड़ी देर बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया.
गंभीर बीमारियों से जूझ रहे थे अमीन सयानी
अमीन सयानी कई गंभीर बीमारियों से काफी दिनों से जूझ रहे थे. पिछले 12 साल से अमीन सयानी पीठ के दर्द से परेशान थे. जिसकी वजह से उन्हें चलने में काफी दिक्कतें होती थीं और वॉकर की मदद से चलते-फिरते थे.
ये भी पढ़ेंः Lucknow: मदरसे में मौलाना और उसके भाई ने 8 साल की बच्ची के साथ किया दुष्कर्म, मां ही भेजती थी आरोपी के पास
लिम्का बुक्स ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज है नाम
अमीन सयानी रोडियो सिलोन और उसके बाद विविध भारती से लगभग 42 सालों तक जुड़े रहे. इस दौरान हिंदी गीतों का उनका कार्यक्रम बिनाका गीतमाला ने सफलता के कई प्रतिमान गढ़े. इस कार्यक्रम को सुनने से लोग बेताब रहते थे. इस कार्यक्रम के जरिए अमीन सयानी रेडियो की दुनिया के बेताज बादशाह बन गए थे.
अमीन सयानी के नाम पर 54 हजार स ज्यादा रेडियो कार्यक्रम/कम्पेअर/ वॉयसओवर करने का रिकॉर्ड दर्ज है. इसके अलावा अमीन सयानी ने 19 हजार जिंगल्स के लिए अपनी आवाज दी. जिसके लिए उनका नाम लिम्का बुक्स ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज हुआ था. अमीन सयानी ने बॉलीवुड की कई फिल्मों में अनाउंसर के तौर पर भी काम किया था.
-भारत एक्सप्रेस