Bharat Express

Savarkar Row: राहुल गांधी ने सावरकर को फिर बताया अंग्रेजों का एजेंट, महाराष्ट्र सरकार बोली- अपमान बर्दाश्त नहीं…

कांग्रेस नेता राहुल ने एक बार फिर कहा कि सावरकर ने अंग्रेजो को चिट्ठी लिखी और माफी मांगी थी. कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष ने आरोप लगाए कि सावरकर ने अंग्रेजों से माफी मांगकर महात्मा गांधी, नेहरू और सरदार पटेल को धोखा दिया.

Devendra Fadnavis and rahul gandhi

देवेंद्र फडणवीस और राहुल गांधी

Savarkar Row: ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी अपने काफिले के साथ महाराष्ट्र में हैं. इस बीच उन्होंने फिर से विनायक दामोदर सावरकर को अंग्रेजों की मदद करने वाला बताया. उन्होंने इस दौरान महाराष्ट्र सरकार को उनकी यात्रा रोकने की भी चुनौती दी. इससे पहले भी वाशिम जिले में मंगलवार को राहुल गांधी ने सावरकर पर टिप्पणी की थी और कहा था कि वो आरएसएस और बीजेपी के प्रतीक हैं. राहुल गांधी पहले भी सावरकर के बहाने बीजेपी और संघ पर हमले करते रहे हैं.

इसके बाद महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने राहुल के बयान की कड़ी निंदा की. देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि राहुल गांधी बेशर्मी के साथ झूठ बोल रहे हैं. उन्हें वीर सावरकर के बारे में कुछ भी नहीं मालूम. महाराष्ट्र के लोग हिंदुत्व विचारक वीर सावरकर का अपमान करने वाले लोगों को उचित जबाव देंगे. फडणवीस ने यह भी कहा कि 11 साल तक कितने कांग्रेसी नेता सावरकर की तरह प्रताड़ित हुए. इस दौरान उन्होंने शिवसेना को भी आड़े हाथों लिया और कहा कि हम देख रहे हैं कि सावरकर को अपमानित करने वालों के प्रति नरम रुख अपनाया जा रहा है.

हालांकि, राहुल गांधी के इस बयान से शिवसेना के उद्धव गुट ने किनारा कर लिया. उद्धाव ठाकरे ने कहा कि उनकी पार्टी वीर दमाोदर सावरकर का सम्मान करती है और राहुल गाधी की टिप्पणी को स्वीकार नहीं करती.

राहुल गांधी ने पढ़ा पत्र

महाराष्ट्र में विरोधी और अपने सहयोगियों की आलोचना के बावजूद राहुल गांधी ने फिर से अपना विवादित बयान दोहराया. इस बार उन्होंने एक चिट्ठी को हवा में लहराते हुए अपनी बात रखी. राहुल ने दावा किया कि सावरकर ने अंग्रेजो को चिट्ठी लिखी और माफी मांगी थी. कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष ने आरोप लगाए कि सावरकर ने अंग्रेजों से माफी मांगकर महात्मा गांधी, नेहरू और सरदार पटेल को धोखा दिया. इसके बाद राहुल ने महाराष्ट्र सरकार को चेतावनी भी दी कि वो उनकी ‘भारत जोड़ो यात्रा’ को रोककर दिखाए. गौरतलब है कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा था कि वीडी सावरकर का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने ‘भारत जोड़ो यात्रा’ पर रोक लगाने की बात कही थी.



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read