Bharat Express

हाथ में रिंच और पेंचकस लेकर बाइक सही करते हुए दिखे राहुल गांधी, कांग्रेस ने ट्वीट के जरिए पीएम मोदी पर साधा निशाना

लोकसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं, सभी पार्टियों के नेता और कार्यकर्ता जनता के बीच जाकर अलग-अवग तरीके से समर्थन जुटाने की कोशिश कर रहे हैं.

हाथ में पेंचकस लेकर बाइक सही करते हुए राहुल गांधी (फोटो ट्विटर)

लोकसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं, सभी पार्टियों के नेता और कार्यकर्ता जनता के बीच जाकर अलग-अवग तरीके से समर्थन जुटाने की कोशिश कर रहे हैं. पिछले कुछ समय से कांग्रेस नेता राहुल गांधी लगातार जनता के बीच पहुंचकर उनसे बातचीत कर रहे हैं. वो चाहे ट्रक में बैठकर ड्राइवर के साथ बातचीत करना हो या फिर भारत जोड़ो यात्रा के दौरान तमाम लोगों से मिलना. अब राहुल गांधी की एक बार फिर से कुछ तस्वीरें सामने आई हैं. जिसमें वह एक मोटरसाइकिल रिपेयरिंग की दुकान पर पहुंचे हैं. जहां राहुल गांधी हाथ में पेंचकस लेकर बाइक में कुछ सही करते हुए दिखाई दे रहे हैं.

करोल बाग में बाइक रिपेयरिंग की दुकान पर पहुंचे थे राहुल गांधी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी बीते मंगलवार को दिल्ली के करोलबाग स्थित एक मोटरसाइकिल रिपेयरिंग की दुकान पर पहुंचे थे. जहां उन्होंने मैकेनिक से बातचीत की. इसके अलावा उन्होंने खुद रिंच और पेंचकस लेकर बाइक सही करने लगे. अब ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

कांग्रेस ने तस्वीरों को किया ट्वीट

वहीं कांग्रेस पार्टी के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से भी राहुल गांधी की तस्वीरों को पोस्ट किया गया है. जिसमें लिखा गया है कि ये हाथ भारत का निर्माण करते हैं. इन कपड़ों पर लगी ग्रीस हमारा गौरव और स्वाभिमान है. सिर्फ एक जननायक ही इन्हें प्रोत्साहित करने का काम कर सकता है. भारत जोड़ो यात्रा जारी है.

यह भी पढ़ें- UCC पर पीएम के बयान से घबराया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड, तीन घंटे तक चली बैठक, लिया गया ये फैसला…

वीडियो के जरिए पीएम मोदी पर साधा निशाना

इसके अलावा कांग्रेस ने एक एनिमेटड वीडियो को भी ट्विटर पर पोस्ट किया है. वीडियो का शीर्षक मुहब्बत की दुकान दिया गया है. वीडियो में पीएम मोदी को लोकतंत्र, देश की मीडिया और और नौकरशाही को जमीन से उखाड़कर अपने रथ पर रखते हुए दिखाया गया है.

-भारत एक्सप्रेस

Also Read