Bharat Express

रेलवे ने बदला यूपी के प्रतापगढ़, बिशनाथगंज और अंतू स्टेशन का नाम, अब ये होगी नई पहचान

ये तीनों रेलवे स्टेशन पौराणिक और ऐतिहासिक स्थलों के समीप हैं, वहीं इस माह नवरात्रि भी पड़ने वाली है. ऐसे में इन स्टेशनों के नाम को बदलने के लिए रेलवे ने आधिकारिक सूचना भी जारी कर दी है.

उत्तर प्रदेश में स्टेशनों के नाम बदलने का सिलसिला एक बार फिर देखने को मिला. राज्य में तीन रेलवे स्टेशनों के नाम बदल दिए गए हैं. वहीं रेल मंत्रालय ने इससे संबंधित आधिकारिक सूचना भी जारी कर दी है. इन स्टेशनों में प्रतापगढ़ जंक्शन का नाम बदलकर मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ जंक्शन, अंतू का नाम बदलकर मां चंद्रिका देवी धाम अंतू और बिशनाथगंज का नाम शनिदेव धाम बिशनाथगंज कर दिया गया है.

प्रतापगढ़, अंतू और बिशनाथगंज रेलवे स्टेशनों के नाम बदलने की कवायद करीब 2 साल पहले शुरु हो गई थी. प्रतापगढ़ लोकसभा सीट के सांसद संगम लाल गुप्ता ने इन रेलवे स्टेशनों का नाम बदलने का प्रस्ताव भेजा था.

अप्रैल में ही आ गया था आदेश

बता दें कि प्रतापगढ़, अंतू और बिशनाथगंज रेलवे स्टेशनों के नाम बदलने को लेकर केंद्र सरकार के विज्ञान एवं तकनीकी मंत्रालय के अनु सचिव उन्नी कृष्णन टी ने 10 अप्रैल को ही आदेश जारी कर दिया था. बीच में इतना लंबा समय इसलिए लग गया क्योंकि रेलवे स्टेशनों का नाम बड़ा होने के कारण इनके कोड बनाने में दिक्कत आ रही थी.

वहीं इन स्टेशनों का नया कोड जो रेलवे की तरफ से जारी किया गया है उसके अनुसार मां चंद्रिका देवी धाम अंतू का MCDA, मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ जंक्शन का MBDP, वहीं शनिदेव धाम बिशनाथगंज का नया कोड SBTJ होगा.

मिलेगी यहां के धार्मिक स्थलों को नई पहचान

ये तीनों रेलवे स्टेशन पौराणिक और ऐतिहासिक स्थलों के समीप हैं, वहीं इस माह नवरात्रि भी पड़ने वाली है. ऐसे में इन स्टेशनों के नाम को बदलने के लिए रेलवे ने आधिकारिक सूचना भी जारी कर दी है. मिली जानकारी के अनुसार तीनों ही स्टेशनों के नाम बदलने की प्रक्रिया को पूरा कर दिया गया है. स्टेशनों के ये नाम यहां स्थित प्रमुख धार्मिक स्थलों के नाम पर आधारित हैं, जिनके लिए दूर-दूर से श्रद्धालु आते हैं. ऐसे में इन धार्मिक स्थलों को भी एक अलग पहचान मिलेगी. बता दें कि इससे पहले जिले के रानीगंज के दांदूपुर स्टेशन का नाम भी बदलकर मां बाराही धाम किया जा चुका है.

इसे भी पढ़ें: UP News: देवरिया हत्याकांड के बाद सीएम योगी का बड़ा आदेश, जमीन विवाद का 48 घंटों में करें निपटारा, लापरवाही पर नपेंगे अफसर

रेलवे बदल चुका है इन स्टेशनों के नाम

इससे पहले भी रेल मंत्रालय मुगलसराय, झांसी और मंडुआडीह समेत देश के कई अन्य स्टेशनों के नाम बदल चुका है. वहीं रेलवे द्वारा इलाहाबाद जंक्शन का नाम बदलकर प्रयागराज जंक्शन तो एमपी के होशंगाबाद रेलवे स्टेशन का नाम नर्मदापुरम और हबीबगंज रेलवे स्टेशन का नाम रानी कमलापति स्टेशन किया जा चुका है.

Bharat Express Live

Also Read

Latest