Bharat Express

Rajasthan Election 2023: वसुंधरा राजे ने राज्यपाल से की मुलाकात, सियासी गलियारों में अटकलों का बाजार गर्म

Rajasthan Election 2023: पूर्व सीएम और बीजेपी उम्मीदवार वसुंधरा राजे (Vasundhara Raje) ने राजभवन पहुंचकर राज्यपाल कलराज मिश्र से मुलाकात की.

Vasundhara Raje meet to Governor

वसुंधरा राजे ने राज्यपाल कलराज मिश्र से की मुलाकात (फोटो X)

Rajasthan Election 2023: राजस्थान में विधानसभा चुनाव के बाद अब सबकी निगाहें 3 दिसंबर को आने वाले नतीजों पर गड़ी हुई हैं. 30 नवंबर को आए एग्जिट पोल की हर तरफ चर्चा हो रही है. इसी बीच पूर्व सीएम और बीजेपी उम्मीदवार वसुंधरा राजे (Vasundhara Raje) ने राजभवन पहुंचकर राज्यपाल कलराज मिश्र से मुलाकात की. वसुंधरा राजे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इस मुलाकात की तस्वीर को शेयर किया है.

राज्यपाल से पूर्व सीएम ने की मुलाकात

वसुंधरा राजे (Vasundhara Raje) ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है कि “जयपुर स्थित राजभवन पहुंचकर राज्यपाल महोदय श्री कलराज मिश्र जी से शिष्टाचार मुलाकात की.” सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर तस्वीरें आने के बाद सियासी गलियारों में अटकलों का बाजार भी गर्म हो गया है. राज्यपाल से पहले पूर्व सीएम राजे ने राष्ट्रीय स्वयं संघ के कार्यालय भारती भवन जाकर वहां संघ के अधिकारियों से भी चर्चा की.

अटकलों का बाजार हुआ गर्म

राज्य में वसुंधरा राजे की इस सक्रियता के भले ही कुछ मायने न हों, लेकिन बीजेपी के कई नेताओं की धड़कनें बढ़ गई हैं. हालांकि सूत्रों का दावा है कि वसुंधरा राजे को आलाकमान की तरफ से जरूरी निर्देश दिए गए हैं. जिसमें निर्दलीय और छोटे दलों के विधायकों से संपर्क करने को भी कहा गया है. वसुंधरा राजे (Vasundhara Raje) को दिल्ली दरबार से निर्देश मिलने के बाद पूरी तरह से फ्रंट पर आ गई हैं. वहीं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी राज्यपाल कलराज मिश्र से मुलाकात की. इसकी जानकारी उन्होंने X पर दी है. सीएम ने लिखा है कि ” राज्यपाल कलराज से मुलाकात करने के दौरान प्रदेश के महत्वपूर्ण विषयों पर सार्थक चर्चा की.”

यह भी पढ़ें- Telangana Exit Poll: KCR की विदाई तय, कांग्रेस बना सकती है सरकार! जानें BJP और ओवैसी की पार्टी को लेकर क्या कहता है सर्वे

25 नवंबर को हुआ था मतदान

बता दें कि वसुंधरा राजे झालावाड़ से चुनावी मैदान में हैं. झालावाड़ राजस्थान के हाड़ौती रीजन में आता है. नतीजों को लेकर एग्जिट पोल में वसुंधरा राजे को जीतते हुए दिखाया गया है. इसके अलावा हाड़ौती क्षेत्र में बीजेपी को 11 से लेकर 15 सीटें मिल सकती हैं. राज्य में 25 नवंबर को 199 सीटों पर मतदान हुआ था. एक सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी के निधन के बाद मतदान को स्थगित कर दिया गया था.

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read