Shanti Dhariwal
Rajasthan Election 2023: राजस्थान विधानसभा चुनावों को लेकर प्रत्याशियों के मुद्दे पर कांग्रेस खूब माथापच्ची कर रही है. इसकी वजह यह है कि लिस्ट जारी होने पर टिकट कटने वाले विधायक या नेता बगावत करने पर उतारू हो गए हैं. इस मुश्किल वक्त में कांग्रेस पार्टी ने अपनी 6वी लिस्ट जारी कर दी है. इसमें कुल 21 प्रत्याशियों को उतारा गया है. मंत्री शांति धारीवाल के टिकट को लेकर सस्पेंस बना हुआ था लेकिन अब क्लियर हो गया है कि कोटा उत्तर विधानसभा सीट से चुनावी ताल ठोकते नजर आएंगे.
इस लिस्ट के मुताबिक उदयपुरवती से भगवान राम सैनी, कैतारी से मनीषा गुर्जर को टिकट दिया गया है. इतना ही नहीं धोंद से जगदीश डनोडिया को टिकट दिया गया है. कोटा नॉर्थ से शांति धारीवाल और कोटा साउथ से राखी गौतम को कांग्रेस ने चुनावी मैदान में उतारा है.गौरतलब है कि कांग्रेस ने 11 नए चेहरों को मौका दिया है. कांग्रेस ने पांचवीं सूची में फुलेरा से विद्याधर चौधरी, जैसलमेर से रूपाराम मेघवाल, पोकरण से सालेह मोहम्मद, आसिंद से हंगामी लाल मेवाड़ा, जहाजपुर से धीरज गुर्जर को टिकट दिया था. कांग्रेस की चौथी सूची में 56 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया गया था, जिसमें कई विधायकों के टिकट काटे गए थे.
Congress announces a list of 21 candidates for Rajasthan Assembly Polls.
Shanti Dhariwal gets a ticket from the Kota North Assembly Constituency. pic.twitter.com/bm9R1RQR8c
— ANI (@ANI) November 5, 2023
गौरतलब है कि शांति धारीवाल कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव के दौरान पार्टी से बगावत कर चुके थे. उन्होंने आलाकमान के सवालों पर उल्टा ही सवाल पूछ दिया था कि आलाकामान कौन है. इसके चलते माना जा रहा था कि इस बार उनका टिकट कट सकता है. हालांकि आज इस सस्पेंस से पर्दा उठ गया है और शांति धारीवाल ने अपनी सीट सिक्योर कर ली है.
बता दें कि कांग्रेस पार्टी ने राजस्थान चुनावों को लेकर हाल ही में 22 कैंडिडेट्स की लिस्ट जारी की थी. इसमें पार्टी ने आर आर तिवाड़ी को भी जगह दी थी. खास बात यह है कि उन्हें राज्य के कैबिनेट मंत्री महेश जोशी का टिकट काट कर उम्मीदवार बनाया गया था. इसके चलते तिवाड़ी को हवामहल सीट से उम्मीदवार बनाया गया था. जोशी ने भी कांग्रेस पार्टी से बगावत की थी, इसके चलते यह माना जा रहा था कि इस बार धारीवाल का भी टिकट कट जाएगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.