Bharat Express

Rajasthan Election Result 2023: राजस्थान में नतीजों से पहले हलचल तेज, वसुंधरा कैंप में हुई कई मीटिंग, बीजेपी नेताओं ने साधा बेनीवाल से संपर्क

Rajasthan Election Result 2023: राज्य में कांग्रेस और बीजेपी द्वारा सरकार बनाने के लिए बनने वाले सभी समीकरणों पर मंथन का दौर जारी है.

Rajasthan Election Result 2023: चार राज्यों के साथ ही राजस्थान में आज विधानसभा चुनाव के नतीजे आने हैं. वही नतीजो से पहले ही कांग्रेस और बीजेपी द्वारा जहां अपनी-अपनी जीत के दावे किए जा रहे हैं वहीं मतगणना के बाद कांग्रेस और बीजेपी द्वारा सरकार बनाने के लिए बनने वाले सभी समीकरणों पर जहां मंथन का दौर जारी है वहीं इसे लेकर पार्टियों द्वारा हल संभव प्रयास भी शुरु हो गए हैं. चुनावी एग्जिट पोल में दोनों दलों के बीच कांटे की टक्कर दिख रही थी. निर्दलीय और बागी उम्मीदवारो पर खास नजर बनाई गई है.

नतीजों से पहले तेज हुई हलचल

नतीजो से ठीक पहले शनिवार की रात बीजेपी नेता और राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के कैंप में लगातार कई बैठकें हुई हैं. यह आज सुबह 3 बजे तक चली है. वहीं बीजेपी नेताओं ने राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (आरएलपी) मुखिया हनुमान बेनीवाल से भी संपर्क साधा है. आरएलपी प्रमुख हनुमान बेनीवाल एनडीए गठबंधन का हिस्सा रह चुके हैं. लेकिन साल 2020 में किसान बिल को लेकर वे एनडीए गठबंधन से अलग हो गए थे. बता दें कि विगत विधानसभा चुनाव में हनुमान बेनीवाल की पार्टी के तीन उम्मीदवारों ने जीत हासिल की थी.

इसे भी पढें: Election Results 2023 Live Updates: मध्य प्रदेश में बीजेपी-कांग्रेस के बीच कड़ा मुकाबला

कांग्रेस और बीजेपी के बीच टक्कर

राज्य में मुख्य टक्कर कांग्रेस और बीजेपी के बीच मानी जा रही है. कांग्रेस ने अपने प्रचार के दौरान ‘काम किया है दिल से, कांग्रेस फिर से’ का नारा दिया था. वहीं परिणाम को लेकर पार्टी द्वारा अपनी जीत के दावे किए जा रहे हैं. इस चुनाव में भाजपा ने ‘मोदी साथे राजस्थान’ का नारा दिया था.

वहीं राजस्थान में भाजपा की जीत का दावा करते हुए राजस्थान भाजपा अध्यक्ष सी.पी. जोशी ने कहा, “पूर्ण बहुमत, स्पष्ट बहुमत, प्रचंड बहुमत-यह जनता ने आशीर्वाद भाजपा को दिया है. आज कुशासन का अंत हो रहा है, असत्य हार रहा है और सुशासन आएगा, न्याय की जीत होगी और यही जनता ने जनादेश दिया है.”

राज्य के विधानसभा चुनावों के नतीजों के लिए मतगणना शुरु हो चुकी है. वहीं अपनी-अपनी जीत के दावों के साथ पार्टियां अभी से जश्न मनाती हुई भी दिख रही हैं.

Also Read