Bharat Express

Rajasthan Election Result 2023: राजस्थान में जयंत चौधरी की RLD की भरतपुर सीट पर जीत, कांग्रेस ने दिया था समर्थन

Rajasthan Election Result 2023: रालोद ने डॉ सुभाष गर्ग को उम्मीदवार बनाया था. जिनका मुकाबला बीजेपी प्रत्याशी विजय बंसल से था.

जयंत चौधरी

Rajasthan Assembly Election Results 2023: राजस्थान चुनावों के रुझानों में बीजेपी को स्पष्ट तौर पर बहुमत मिलता हुआ दिख रहा है. वहीं इन चुनावों में कई अन्य दल भी अपना भाग्य आजमाते हुए दिखे. औवैसी की पार्टी से लेकर राष्ट्रीय लोकदल पार्टी ने अपनी किस्मत को आजमाया. वैसी की पार्टी ने तो कुछ खास कमाल नहीं दिखाया लेकिन राष्ट्रीय लोकदल पार्टी एक सीट पर सफल रही. हीं राजस्थान की भरतपुर विधानसभा सीट पार्टी की झोली में आई है. पार्टी के मुखिया जयंत चौधरी ने भरतपुर की जनता का इस पर आभार भी जताया है. बता दें कि इस सीट पर रालोद ने डॉ सुभाष गर्ग को उम्मीदवार बनाया था. जिनका मुकाबला बीजेपी प्रत्याशी विजय बंसल से था. रालोद प्रत्याशी नें ऐसे में 5180 वोटों से उन्हें हराया है.

भरतपुर में मिली जीत पर जयंत चौधरी ने एक्स पर लिखा कि, “भरतपुर की जनता को आभार, दुबारा मौका दिया है! पांच साल किसान-कमेरा, युवा के मुद्दों को आगे रखते हुए राजस्थान में राष्ट्रीय लोकदल को और मेहनत करनी होगी!”

रालोद प्रत्याशी ने पाए इतने वोट

राजस्थान की भरतपुर विधानसभा सीट पर चुनाव लड़ रही रालोद को कांग्रेस ने भी अपना समर्थन दिया था. बता दें कि भरतपुर की इस सीट पर सुभाष गर्ग दोबारा विजयी हुए हैं. सुभाष गर्ग को जहां 80464 वोट मिले हैं, वहीं बीजेपी प्रत्याशी विजय बंसल को 75284 वोटों से संतोष करना पड़ा. ऐसे में रालोद प्रत्याशी सुभाष गर्ग 5180 वोटों से विजयी हुए हैं.

इसे भी पढ़ें: Rajasthan Election Results: कन्हैयालाल हत्याकांड के कारण उदयपुर सीट आई थी चर्चा में, जानिए इस सीट का हाल

साल 2018 में भी मिली थी रालोद को जीत

पिछले विधानसभा चुनाव साल 2018 में राष्ट्रीय लोकदल के टिकट पर चुनाव लड़ रहे सुभाष गर्ग को 52,869 वोट मिले थे. दूसरे नंबर पर बीजेपी उम्मीदवार विजय बंसल को उन्होंने हराया था. विजय बंसल ने उस चुनाव में 37,159 मत हासिल किए थे. वहीं 2008 और 2013 के विधानसभा चुनावों में यह सीट भारतीय जनता पार्टी के पास थी. जयंत चौधरी ने इस सीट पर पूरे जोर शोर से चुनाव प्रचार किया था.

Also Read