प्रतीकात्मक तस्वीर
राजस्थान के भरतपुर में भीषण सड़क हादसा हो गया. जिसमें 11 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई और एक दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आन-फानन में सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया जहां उनका इलाज चल रहा है. वहीं शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है.
हादसे में 11 लोगों की मौत
जानकारी के मुताबिक, लखनपुर थाना इलाके में एनएच-21 पर हंतरा पुल पर ये हादसा हुआ है. श्रद्धालुओं को लेकर बस गुजरात से उत्तर प्रदेश के मथुरा में दर्शन के लिए जा रही थी. जिसमें करीब 60 श्रद्धालु सवार थे. हादसे में अब तक 11 लोगों की मौत की पुष्टि की गई है. जिसमें 6 महिला और 5 पुरुष शामिल हैं. मरने वाले सभी श्रद्धालु भावनगर के रहने वाले थे.
अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर
हादसा उस वक्त हुआ जब बस सड़के किनारे खड़ी थी. तभी तेज रफ्तार एक अज्ञात वाहन ने पीछे से टक्कर मार दी. टक्कर लगने के बाद बस में सवार यात्रियों के बीच अफरा-तफरी मच गई. हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर लखनपुर, नदबई, हलैना, वैर थाना पुलिस सहित पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं.
यह भी पढ़ें- Jio और Nvidia मिलकर बनाएंगे भारत में AI आधारित सुपर कंप्यूटर, मुकेश अंबानी ने निभाया अपना वादा
6 लोगों की हुई थी मौत
बता दें कि इससे पहले हाल ही में भरतपुर के रूपबास थाना इलाके में खाटू श्याम के दर्शन करने के बाद धौलपुर कार से वापस लौट रहे 6 लोगों की मौत हो गई थी. उनकी कार को तेज रफ्तार बस ने टक्कर मार दी थी. जिसमें दो सांड की भी मौत हो गई थी.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.