राजेश्वर सिंह ने विकास के लिए बीेजेपी को दिया धन्यवाद
पूर्व आईपीएस अधिकारी और बीजेपी विधायक राजेश्वर सिंह ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से गुरुवार को उनके आवास पर मुलाकात की. उन्होंने अपने ट्वीटर हैंडल पर इस बात की जानकारी दी. जेपी नड्डा से मुलाकात की तस्वीरें पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा..
“नवोदित भारत में राष्ट्रवाद की सूत्रधार-विश्व की सबसे बड़ी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष, कुशल नेतृत्वकर्ता, अप्रतिम ऊर्जा के स्रोत,विनम्र व सहज श्री जेपी नड्डा जी के आवास पर उनका आशीर्वाद एवं मार्गदर्शन प्राप्त किया. सरोजनीनगर के विकास व संगठन कार्यों से उन्हें अवगत कराया”.
नवोदित भारत में राष्ट्रवाद की सूत्रधार-विश्व की सबसे बड़ी पार्टी @BJP4India के राष्ट्रीय अध्यक्ष, कुशल नेतृत्वकर्ता, अप्रतिम ऊर्जा के स्रोत,विनम्र व सहज श्री @JPNadda जी के आवास पर उनका आशीर्वाद व मार्गदर्शन प्राप्त किया।#सरोजनीनगर के विकास व संगठन कार्यों से उन्हें अवगत कराया। pic.twitter.com/EsA7D5ve8d
— Rajeshwar Singh (@RajeshwarS73) October 13, 2022
इसके अलावा बीजेपी विधायक राजेश्वर सिंह ने उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल से भी मुलाकात की और लखनऊ के सरोजनीनगर इलाके में टैक्सटाइल पार्क बनाने की मंजूरी मिलने पर उन्हें धन्यवाद किया. उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर मोेदी सरकार में मंत्री वाणिज्य पीयूष गोयल को धन्यवाद करते हुए लिखा..
Sincerely thank the Hon’ble Minister for Commerce & Industry @PiyushGoyal for his time today.
His dynamism, charisma and energy is so inspiring and am extremely grateful for his positive outlook & approach towards my request for setting up a textile park in #SarojiniNagar. pic.twitter.com/1hZcYw4hE8
— Rajeshwar Singh (@RajeshwarS73) October 13, 2022
“माननीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री जी का तहे दिल से धन्यवाद@PiyushGoyal आज उनके समय के लिए। उनकी गतिशीलता, करिश्मा और ऊर्जा इतनी प्रेरणादायक है और मैं उनके सकारात्मक दृष्टिकोण और #सरोजिनीनगर में एक टेक्सटाइल पार्क स्थापित करने के मेरे अनुरोध के प्रति बहुत आभारी हूं”.
लखनऊ की सरोजनीनगर से विधायक और पूर्व आईपीएस अधिकारी राजेश्वर सिंह अक्सर चर्चा में बने रहते हैं. लगभग 24 तक अपनी सरकारी सेवाएं दे चुके राजेश्वर सिंह पेशे से वकील भी हैं. उन्होंने भ्रष्टाचार के खिलाफ एक बड़ी लड़ाई लड़नी शुरू की है. वो झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन केस को लेकर भी काफी चर्चा में हैं. लोकपाल के सामने शिबू सोरेन केस की सुनवाई आगामी 10 नवंबर को होने वाली है. इस मामले में राजेश्वर सिंह वकील की भूमिका में हैं.
-भारत एक्सप्रेस