Bharat Express

Madhya Pradesh: बारातियों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से 13 लोगों की मौत, 40 घायल, राष्ट्रपति ने जताया दुख

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा कि मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में हुई सड़क दुर्घटना में अनेक लोगों की मौत की खबर बहुत ही दुखदाई है.

Rajgarh Accident

फोटो-सोशल मीडिया

Rajgarh Accident: मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में रविवार देर शाम एक भीषण सड़क हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल बताए जा रहे हैं. घायलों का इलाज जारी है.

मीडिया सूत्रों के मुताबिक, राजस्थान के मोतीपुरा गांव थाना जावर से ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार होकर 50 से अधिक बराती राजगढ़ जिले के कुलामपुरा गांव आ रहे थे. इसी दौरान पिपलोदी चौकी के पास तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर पलट गई. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ट्रॉली के नीचे महिलाएं-बच्चे बुरी तरह से दब गए थे और चीख-पुकार कर रहे थे. हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को घटना की जानकारी दी.

मौके पर मौजूद ग्राम कासी के सरपंच प्रतिनिधि राजेश तंवर ने बताया कि हादसा इतना भयानक था कि सड़क पर चारों तरफ खून फैला हुआ था और लोग चीख-पुकार कर रहे थे. तमाम कोशिश के बाद भी लोगों को निकाला नहीं जा सका. इस पर प्रशासन ने जेसीबी बुलाई गई, जिसने ट्रॉली को उठाया फिर लोगों को निकाला जा सका. करीब 10 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और तीन लोगों की इलाज के दौरान मौत हुई है. हादसे में करीब 40 लोग घायल हो गए हैं जिसमें से कई की हालत गंभीर बताई जा रही है.

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दुख व्यक्त किया

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा है, ‘मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में हुई सड़क दुर्घटना में अनेक लोगों की मौत की खबर बहुत ही दुखदाई है. अपने स्वजनों को खोने वाले परिवारों के प्रति मैं गहरी शोक संवेदना व्यक्त करती हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं.’


ये भी पढ़ें: Pulwama Encounter: पुलवामा के निहामा में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच जारी है मुठभेड़, दहशतगर्दों की तलाश में इलाके को घेरा-Video


घायल लोग भोपाल रिफर

राजगढ़ एसडीएम गुलाब सिंह बघेल ने मीडिया को बताया कि हादसे में तीन बच्चों समेत कुल 13 लोगों की मौत हुई है. दो की हालत गंभीर हैं, जिनको इलाज के लिए भोपाल रेफर कर दिया गया है. अन्य का इलाज जारी है. हालांकि प्रत्यक्षदर्शियों ने मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई है. राजगढ़ कलेक्टर हर्ष दीक्षित ने बताया कि बाराती राजगढ़ जिले में आ रहे थे. बॉर्डर के पास ट्रैक्टर पलटा है. घायलों की हर संभव मदद की जा रही है.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read