मतदान केंद्र पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और सपा प्रमुख अखिलेश यादव
Rajya Sabha Election 2024: राज्यसभा की 15 सीटों के लिए वोटिंग जारी है. इनमें उत्तर प्रदेश की 10, कर्नाटक की चार व हिमाचल की एक सीट के लिए मतदान सुबह ही शुरू हो चुका है. तो वहीं राज्यसभा की 41 सीटों के लिए सदस्य पहले ही निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं. गौरतलब है कि यूपी में कोटे की 10 सीटों के लिए कुल 11 प्रत्याशी मैदान में उतरे हैं, जिससे मुकाबला रोचक हो गया है. इन प्रत्याशियों में से आठ भाजपा और तीन सपा के हैं. चुनाव परिणाम देर रात तक आने की संभावना जताई जा रही है. शाम 4 बजे तक मतदान चलेगा.
#WATCH लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राज्यसभा चुनाव के लिए विधानसभा पहुंचे। pic.twitter.com/vk0DWUYtP7
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 27, 2024
वोटिंग को लेकर उत्तर प्रदेश में जहां सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने क्रॉस वोटिंग का डर जताया है. तो वहीं हिमाचल प्रदेश में राज्यसभा चुनाव के लिए वोटिंग जारी है. इस बीच बीजेपी विधायक जगत सिंह नेगी का बयान सामने आया है, जिसमें उन्होने कहा कि हमारे पास संख्या है, कोई क्रॉस वोटिंग नहीं होगी. हमें अच्छी संख्या में वोट मिलेंगे. तो वहीं उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि भाजपा के पास अपने बहुमत से ज्यादा नंबर है. समाजवादी पार्टी को तीसरे प्रत्याशी को खड़ा करने की जरूरत नहीं थी. तो दूसरी ओर जारी मतदान में यूपी विधानसभा पहुंचकर सीएम योगी आदित्यनाथ अपना वोट डाल चुके हैं. दूसरी ओर सपा प्रमुख अखिलेश यादव भी अपना वोट डाल चुके हैं. तो वहीं कर्नाटक में राज्यसभा चुनाव के लिए वोटिंग शुरू हो गई है, बेंगलुरु के एक मतदान केंद्र पर मतदान की तैयारियां की गई हैं.
#WATCH | Visuals from a polling station in Bengaluru, ahead of the Rajya Sabha elections in Karnataka. pic.twitter.com/nQfFrhzqkN
— ANI (@ANI) February 27, 2024
सपा को सता रहा क्रॉस वोटिंग का डर
वोटिंग के दौरान समाजवादी पार्टी नेता राजेन्द्र चौधरी ने कहा कि, चुनाव निष्पक्ष होना चाहिए, सत्ता का दुरुपयोग जो लोग करेंगे वे लोकतंत्र के हितैषी नहीं है. अखिलेश यादव उत्तर प्रदेश के सबसे बड़े नेता हैं, जो भी धोखा देगा वह अपनों को धोखा देगा. तो वहीं इसको लेकर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि, “हमें उम्मीद है कि सपा के तीनों प्रत्याशी जीतेंगे, जो दूसरों के लिए काटा बोते हैं या गड्ढे खोदते हैं वे खुद ही उसमें गिरते हैं. भाजपा चुनाव जीतने के लिए कुछ भी कर सकती है, जिन्हें कुछ लाभ मिलना होगा वे भाजपा की तरफ चले जाएंगे.
#WATCH लखनऊ: समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव राज्यसभा चुनाव के लिए अपना वोट डालने के बाद मतदान केंद्र से निकले। pic.twitter.com/Q8I48DL3Cx
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 27, 2024
-भारत एक्सप्रेस