Bharat Express

पहलवानों के समर्थन को लेकर किसान नेता राकेश टिकैत ने कही बड़ी बात, 9 जून की रैली को इसलिए किया रद्द…

भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने पहलवानों के आंदोलन से समर्थन लेने वाली खबरों का खंडन किया है. उन्होंने कहा कि पहलवानों की मांग पर अभी जंतर-मंतर पर होने वाली रैली को रद्द किया गया है.

राकेश टिकैत, नेता, भाकियू

भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने पहलवानों के आंदोलन से समर्थन लेने वाली खबरों का खंडन किया है. उन्होंने कहा कि पहलवानों की मांग पर अभी जंतर-मंतर पर होने वाली रैली को रद्द किया गया है. सरकार के साथ हुई पहलवानों की बातचीत से हल निकलने का इंतजार कर रहे हैं. किसानों की तरफ से पहलवानों का समर्थन जारी रहेगा.

गृह मंत्री से पहलवानों की मुलाकात से नाराज थे किसान

खबरों के मुताबिक, पहलवानों की गृह मंत्री के साथ हुई मीटिंग को लेकर किसान संगठन नाराज थे. कहा जा रहा था कि पहलवानों के साथ गृह मंत्री की हुई बैठक के बारे में किसानों को कोई भी जानकारी नहीं दी गई थी. जिसको लेकर किसान संगठन नाराज हो गए और उन्होने 9 जून को होने वाली रैली को रद्द कर दिया.

3 जून को पहलवानों ने की थी गृह मंत्री से मुलाकात

गौरतलब है कि 3 जून को साक्षी मलिक और बजरंग पुनिया ने गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी. मुलाकात के बाद साक्षी और पुनिया अपने दफ्तर पहुंचे थे. जिसको लेकर कहा जाने लगा था कि बजरंग और साक्षी ने पहलवानों के प्रदर्शन से खुद को अलग कर लिया है. इन खबरों का खंडन करते हुए दोनों पहलवानों ने कहा था कि उन्होंने प्रदर्शन से खुद को अलग नहीं किया है, ऑफिस में कुछ काम के चलते पहुंचे थे. हमारा प्रदर्शन जारी रहेगा. साथ ही अगर नौकरी भी छोड़नी पड़ी तो पीछे नहीं हटेंगे.

यह भी पढ़ें- Odisha Train Accident: क्या होता है इंटरलॉकिंग सिस्टम ? ग्रीन सिग्नल के बावजूद क्यों लूप लाइन पर चली गयी कोरोमंडल एक्सप्रेस, जानिए हादसे की पूरी सच्चाई 

ये भी बताया जा रहा है कि मुलाकात के दौरान पहलवानों ने कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी और उन्हें हटाए जाने की मांग की थी. कई घंटों तक इस मुलाकात की जानकारी सामने ना आने से किसान संगठनों का पहलवानों से नाराज होने का दावा किया जाने लगा था.

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read

Latest