सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य (फोटो ANI)
Ramcharitmanas Controversy: सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य रामचरितमानस को लेकर विवादित बयानबाजी करने के बाद से लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. विवादित बयान के कारण सपा नेता की चौतरफा आलोचना हो रही है. वहीं महंत राजू दास ने स्वामी प्रसाद मौर्य का सिर कलम करने वाले को 21 लाख का इनाम देने का ऐलान किया है. इसके बाद उन्होंने महंत राजू दास पर निशाना साधते हुए कहा, “हर असंभव कार्य को संभव करने का नौटंकी करने वाले एक धाम के बाबा की धूम मची है. आप कैसे बाबा है जो सबसे सशक्त पीठ के महंत होने के बावजूद सिर तन से जुदा करने का सुपारी दे रहे हैं, श्राप देकर भी तो भस्म कर सकते थे. 21 लाख ₹ भी बचता, असली चेहरा भी बेनकाब न होता.”
बता दें कि हाल ही में सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने रामचरितमानस पर विवादित बयान दिया था. इसके बाद वह लगातार विवादों में घिरे हुए हैं और एक के बाद एक कई विवादित बयान महंत व संतों को लेकर दे चुके हैं. उन्होंने अपने बयान से न पलटने की भी बात मीडिया के सामने दोहरायी है. उन्होंने अपने नए ट्वीट में बिना नाम लिए अयोध्या के महंत राजू दास पर पलटवार किया है.
हर असंभव कार्य को संभव करने का नौटंकी करने वाले एक धाम के बाबा की धूम मची है। आप कैसे बाबा है जो सबसे सशक्त पीठ के महंत होने के बावजूद सिर तन से जुदा करने का सुपारी दे रहे हैं, श्राप देकर भी तो भस्म कर सकते थे। 21 लाख ₹ भी बचता, असली चेहरा भी बेनकाब न होता।
— Swami Prasad Maurya (@SwamiPMaurya) January 30, 2023
स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ FIR दर्ज
रामचरितमानस पर दिए विवादित बयान के बाद से पूरे प्रदेश भर में स्वामी प्रसाद मौर्य का विरोध लगातार जारी है और लखनऊ में मौर्य के खिलाफ FIR भी दर्ज कराई गई है. फिर भी उनके विवादित बयान थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. रविवार को उनके बयान के समर्थन में रामचरितमानस की प्रतियां फूंके जाने की घटना ने इस विवाद को और हवा दे दी है.
ये भी पढ़ें: Asaram Case: रेप केस में दोषी ठहराए गए बाबा आसाराम, कोर्ट कल करेगा सजा का ऐलान
वहीं हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास ने सपा नेता मौर्य का सिर तन से जुदा करने वाले को 21 लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा भी कर दी थी. इसी के बाद स्वामी प्रसाद मौर्य ने पलटवार किया है. फिलहाल ये विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. इसको लेकर अब मायावती ने बसपा और सपा पर निशाना साधना शुरू कर दिया है.
-भारत एक्सप्रेस