Bharat Express

प्रिविलेज कमेटी ने रमेश बिधूड़ी को किया तलब, बसपा सांसद दानिश अली पर की थी आपत्तिजनक टिप्पणी

Ramesh Bidhuri on Danish Ali: लोकसभा में बसपा सांसद दानिश अली के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी प्रिविलेज कमेटी ने तलब किया है.

बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी तलब

बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी तलब

Ramesh Bidhuri on Danish Ali: लोकसभा में बसपा सांसद दानिश अली के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी प्रिविलेज कमेटी ने तलब किया है. बिधूड़ी को प्रिविलेज कमेटी ने नोटिस जारी करते हुए 7 दिसंबर को पेश होने के लिए कहा है. बीजेपी सांसद ने लोकसभा में बहस के दौरान के दानिश अली को लेकर असंसदीय भाषा का इस्तेमाल किया था. जिसके बाद जमकर बवाल मचा था. जब ये टिप्पणी की गई ती तो उस समय लोकसभा में चंद्रयान-3 की सफलता पर बहस हो रही थी.

पहले भी पेश होने के लिए जारी हुआ था समन

मिली जानकारी के मुताबिक, लोकसभा की प्रिविलेज कमेटी ने बीजेपी सांसद बिधूड़ी को 7 दिसंबर को पेश होने के लिए कहा है. उसी दिन बसपा सांसद दानिश अली को आने के लिए कहा गया है. दानिश अली लोकसभा में हुए विवाद के मौखिक साक्ष्य देंगे. प्रिविलेज कमेटी ने रमेश बिधूड़ी से कहा है कि बसपा सांसद दानिश अली के पेश होने के बाद उसी दिन पेश हों. इससे पहले भी लोकसभा की प्रिविलेज कमेटी रमेश बिधूड़ी को तलब कर चुकी है, लेकिन वो कमेटी के सामने पेश नहीं हुए थे.

विशेष सत्र के दौरान बिधूड़ी ने की थी टिप्पणी

बता दें कि सितंबर महीने में संसद के विशेष सत्र के दौरान मिशन चंद्रयान-3 की सफलता और अंतरिक्ष में भारत की उपलब्धियां, विषय पर चर्चा हो रही थी. इसी दौरान 21 सितंबर को चर्चा के दौरान रमेश बिधूड़ी और बसपा सांसद दानिश अली के बीच कहासुनी हुई थी. जिसमें रमेश बिधूड़ी ने दानिश अली के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया था. इसी के बाद विपक्ष के कई नेताओं ने दानिश अली के समर्थन में रमेश बिधूड़ी के खिलाफ लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से शिकायत की थी. जिसमें बिधूड़ी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की गई थी.

यह भी पढ़िए: लागू हुआ 75 फीसदी वाला आरक्षण बिल, राज्यपाल ने लगाई मुहर, सरकार ने जारी किया नोटिफिकेशन

बीजेपी सांसदों ने भी लिखा था पत्र

इसी मामले को लेकर बाद में बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे और रविकिशन ने लोकसभा अध्यक्ष को पत्र लिखा था. जिसमें आरोप लगाया गया था कि बसपा सांसद दानिश अली ने प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ पहले आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया था. उसी के बाद रमेश बिधूड़ी गुस्सा हुए थे. बीजेपी सांसदों ने भी मामले को प्रिविलेज कमेटी के पास भेजने की मांग की थी.

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read