वाद-विवाद का एक दृश्य
Jamnagar: गुजरात के जामनगर शहर में तीन महिला भाजपा नेताओं द्वारा एक कार्यक्रम में बखेड़ा खड़ा कर दिया गया. इनमें से एक जामनगर नार्थ से विधायक और क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा हैं. दरअसल, जामनगर में ‘मेरी माटी-मेरा देश’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इसी दौरान रवींद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा और जामनगर मेयर बीनाबेन कोठारी के बीच तू तू मैं मैं होने लगी. ऐसे में जामनगर की सांसद पूनम माडम को बीच बचाव में आना पड़ा, लेकिन रिवाबा जडेजा उनसे भी भिड़ गईं. घटना से जामनगर बीजेपी में हड़कंप मचा हुआ है. वहीं इस दौरान इस घटना का किसी ने वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर डाल दिया जिसके बाद यह खूब वायरल हो रहा है.
औकात में रहना, ज्यादा स्मार्ट न बने
अभी तक जो जानकारी मिली है उसके अनुसार, रिवाबा जडेजा और जामनगर मेयर बीना कोठारी के बीच किसी बात को लेकर वाद-विवाद होने लगा. बात यहां तक पहुंच गई कि मेयर बीना ने रिवाबा से यह तक कह डाला कि औकात में रहना, ज्यादा स्मार्ट न बने. इतना सुनना था कि रिवाबा भी भड़क उठीं और मेयर को सुनाने लगीं. जब स्थानीय सांसद पूनम माडम मामले में बीच बचाव करने आईं, तो रवींद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा ने उन्हें यह कह डाला कि ये सब विवाद उन्ही ही वजह से हुआ है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि भाजपा कार्यकर्ताओं और पुलिस की उपस्थिति में तीनों महिला बीजेपी नेता आपस में भिड़ गईं.
“औकात में रहें और ज्यादा होशियार न बनें”
ये रिवाबा जडेजा हैं. क्रिकेटर रविंद्र जडेजा की पत्नी हैं और पहली बार BJP से विधायक बनी हैं. जामनगर में मेयर और सांसद पर जमकर भड़क गईं. pic.twitter.com/2F3o1UwJot
— Utkarsh Singh (@UtkarshSingh_) August 17, 2023
सांसद पर मुद्दे को गरमाने का आरोप
वीडियो में सांसद पर मुद्दे को गरमाने का आरोप लगाते हुए रवींद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा ने पूनम माडम से कहा कि आप ही हैं जिन्होंने इस मुद्दे को सुलगाया और अब आप ही आग बुझाने की कोशिश कर रहे हैं. सार्वजनिक स्थान पर आपने मेरे लिए स्मार्ट, ओवर स्मार्ट जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया और मुझे इससे कोई मतलब नहीं है.
क्या था मामला
मामले को लेकर रिवाबा ने मीडिया को बताया कि भारतीय सैनिकों को श्रद्धांजलि देने के लिए निगम द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. जो कि 9 बजे शुरू होना था. वहीं सांसद पूनम माडम कार्यक्रम में 10.30 बजे पहुंचीं. स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि देने के दौरान उन्होंने चप्पल पहनी हुई थी. वहीं मैंने अपने जूते उतार दिए. जूते उतारने के दौरान उन्होंने मुझ पर बयान देते हुए कहा था कि देश के पीएम या राष्ट्रपति भी ऐसे कार्यक्रमों में अपने जूते-चप्पल नहीं उतारते. सांसद के इसी बयान पर मुझे गुस्सा आ गया. क्योंकि जब बात आत्मसम्मान की हो तो मैं अपने बारे में ऐसे बयान नहीं सुन सकती.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.