
प्रतिकात्मक फोटो.
Delhi Assembly Election: दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 5 फरवरी को है. लेकिन चुनाव से पहले ताबड़तोड़ जब्ती का दौर जारी है. दिल्ली के मुख्य चुनाव अधिकारी (CEO) कार्यालय ने सोमवार (4 फरवरी) को दी जानकारी के अनुसार, अब तक 220 करोड़ रुपये से अधिक की नकदी, नशीले पदार्थ और कीमती सामान जब्त की गई हैं.
चुनाव प्रचार के आखिरी दिन सीईओ ने बताया कि जब्त की गई वस्तुओं में 88 करोड़ रुपये के नशीले पदार्थ, 81 करोड़ रुपये की कीमती धातुएं और करीब 40 करोड़ रुपये की नकदी शामिल है. दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान होना है, जिसका नतीजा 8 फरवरी को आएगा.
मुख्य चुनाव अधिकारी ने कहा कि यह जब्ती 2020 के विधानसभा चुनाव से चार गुना ज्यादा है, जब कुल जब्ती सिर्फ 57.5 करोड़ रुपये की थी. उन्होंने भरोसा दिलाया कि चुनाव ‘स्वतंत्र, निष्पक्ष और पारदर्शी’ तरीके से कराए जाएंगे.
‘सी-विजिल’ पर मिली हजारों शिकायतें दर्ज
सीईओ ने बताया कि आदर्श आचार संहिता (एमसीसी) लागू होने के बाद से ‘सी-विजिल’ प्लेटफॉर्म पर 7,500 से अधिक शिकायतें प्राप्त हुई हैं. इनमें से 7,467 शिकायतों का सफलतापूर्वक समाधान किया जा चुका है, जबकि मात्र 32 शिकायतों पर काम चल रहा है. इस बार चुनाव आयोग ने शिकायतों के समाधान में तेजी दिखाई है. रिपोर्ट के अनुसार, 90 प्रतिशत मामलों में शिकायतों का समाधान मात्र 100 मिनट के भीतर किया गया, जिससे मतदाताओं का विश्वास बढ़ा है.
कड़ी निगरानी और पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था
चुनाव आयोग ने निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. पूरे शहर में पुलिस बल और अर्धसैनिक बलों की तैनाती बढ़ा दी गई है. संवेदनशील इलाकों में विशेष निगरानी रखी जा रही है, ताकि किसी तरह की गड़बड़ी न हो. नकदी, शराब और अवैध सामग्री के परिवहन को रोकने के लिए चेक पोस्ट और निगरानी दल सक्रिय किए गए हैं. वहीं, चुनाव आयोग का कहना है कि दिल्ली के मतदाता निर्भीक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें.
ये भी पढ़ें: जातिगत जनगणना, महाकुंभ में पुष्पवर्षा…अखिलेश यादव ने संसद में सरकार पर उठाए बड़े सवाल
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.