
दिल्ली की नई मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को भाजपा के शीर्ष नेताओं ने बधाई दी है. गृह मंत्री अमित शाह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर रेखा गुप्ता को बधाई देते हुए लिखा, “भाजपा विधायक दल की नेता चुने जाने पर रेखा गुप्ता जी को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देता हूँ. मुझे पूरा विश्वास है कि दिल्ली को दुनिया की शीर्ष राजधानियों में से एक बनाने का जो संकल्प प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने लिया है, आप उस दिशा में समर्पण भाव से काम करेंगी.”
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी रेखा गुप्ता को बधाई देते हुए लिखा, “भाजपा विधायक दल की नेता चुने जाने पर रेखा गुप्ता जी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. मुझे पूरा विश्वास है कि आपके कुशल नेतृत्व में दिल्ली विकास और सुशासन की नई ऊंचाइयों की ओर अग्रसर होगा.”
इसके अलावा, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी रेखा गुप्ता को बधाई दी. योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट किया, “दिल्ली बीजेपी के विधायक दल का नेता चुने जाने पर रेखा गुप्ता जी को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं.” वहीं, राजनाथ सिंह ने कहा, “दिल्ली में रेखा गुप्ता जी को भाजपा विधायक दल का नेता चुने जाने पर बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के मार्गदर्शन में दिल्ली विकसित भारत की विकसित राजधानी बनेगी, ऐसा मेरा पक्का विश्वास है.”
आम आदमी पार्टी के नेताओं ने भी दी बधाई
दिल्ली की नई मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल और दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी ने बधाई दी है. अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया, “दिल्ली की मुख्यमंत्री बनने पर रेखा गुप्ता जी को बहुत बहुत बधाई. मैं उम्मीद करता हूँ कि दिल्ली की जनता को किए गए सारे वादे वे पूरे करेंगी. दिल्ली की जनता के विकास और भले के हर कार्य में हम उन्हें सहयोग करेंगे.”
आतिशी ने भी रेखा गुप्ता को बधाई देते हुए लिखा, “दिल्ली की मुख्यमंत्री बनने पर रेखा गुप्ता जी को बधाई. यह खुशी की बात है कि दिल्ली का नेतृत्व एक महिला करेंगी. मुझे उम्मीद है कि दिल्ली वालों को किए गए वादे पूरे होंगे. दिल्ली के विकास के लिए आम आदमी पार्टी का पूरा सहयोग आपको मिलेगा.”
बीजेपी सांसदों और अन्य नेताओं ने भी दी बधाई
बीजेपी सांसदों ने भी रेखा गुप्ता को सीएम बनने पर बधाई दी. सांसद मनोज तिवारी ने कहा, “भाजपा के लिए महिला सम्मान सबसे बड़ी प्राथमिकता है. रेखा गुप्ता को विधायक दल का नेता बनने की और दिल्ली के मुख्यमंत्री पद पर बैठने की बहुत-बहुत बधाई.”
वहीं, बीजेपी सांसद बांसुरी स्वराज ने कहा, “रेखा जी को विधायक दल का नेता चुने जाने पर बहुत बधाई. मुझे विश्वास है कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में रेखा जी दिल्ली में विकास के नए अध्याय की शुरुआत करेंगी.”
राज्य नेताओं ने भी दी बधाई
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी रेखा गुप्ता को बधाई दी. योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट किया, “दिल्ली भाजपा के विधायक दल का नेता चुने जाने पर श्रीमती रेखा गुप्ता जी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं.”
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने फेसबुक पोस्ट पर लिखा, “दिल्ली में भाजपा विधायक दल का नेता चुने जाने पर श्रीमती रेखा गुप्ता जी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं! मुझे पूरा विश्वास है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के मार्गदर्शन में आपका नेतृत्व दिल्ली की प्रगति को नई ऊंचाइयों तक ले जाएगा और दिल्ली का सर्वस्पर्शी व सर्वांगीण विकास सुनिश्चित होगा.”
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.