राजपुताना राइफल्स.
Republic Day Parade Rajputana Rifles: देश आज 75वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. इस मौके पर कर्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवस परेड का आयोजन किया जा रहा है. परेड में राजपूताना राइफल्स की 20वीं बटालियन ने भी हिस्सा लिया. जब राजपूताना राइफल्स का दस्ता कर्तव्य पथ से गुजर रहा था तब बटालियन में मौजूद हर एक सैनिक राजा रामचंद्र की जय बोल रहा था. यह राजपुताना राइफल्स का युद्ध घोष वाक्य है.
बता दें कि राजपूताना राइफल्स की स्थापना 1775 में की गई थी. यह भारतीय सेना की सबसे पुरानी रेजिमेंट है. इस रेजिमेंट ने 1856 में पहला विक्टोरिया क्राॅस जीतने का गौरव प्राप्त है. इस रेजिमेंट को जहां भी तैनात किया उसने असाधारण वीरता और बहादुरी का प्रदर्शन किया. 1999 में कारगित युद्ध के दौरान राजपूताना राइफल्स की 7वीं और 11वीं बटालियन ने वीरतापूर्ण कार्रवाई कर तोतोलिंग और हनीफुद्दीन सेक्टर पर कब्जा जमाया था। रेजिमेंट ने 10 अर्जुन पुरस्कार भी जीते हैं.
सूबेदार नीरज चोपड़ा और दीपक पूनिया ने ओलंपिक और एशियाई खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है. दोनों ओलंपियन इसी रेजिमेंट का हिस्सा है। इस रेजिमेंट का आदर्श वाक्य वीर भोग्या वसुंधरा है.
यह भी पढ़ेंः ‘नक्काशीदार खंभे और तहखानों में मूर्तिकला…’ जानें ASI की रिपोर्ट में क्या-क्या मिला?
कर्तव्य पथ की परेड मुख्य आकर्षण का विषय
गणतंत्र दिवस पर कर्तव्य पथ की 90 मिनट की परेड आकर्षण का प्रमुख विषय होती है. दुनिया इस दिन भारत की ताकत से रूबरू होती है. इस बार 26 जनवरी पर फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों मुख्य अतिथि हैं. वे गुरुवार दोपहर ही भारत आ गए थे. परेड को देखने के लिए इस बार 13 हजार से अधिक मेहमान मौजूद हैं। इस बार की परेड में 16 राज्यों और 9 मंत्रालयों की झांकियां भी हिस्सा ले रही हैं.