Bharat Express

Pune: पुणे में रिक्शा चालकों का Ola Bike के खिलाफ प्रदर्शन, कहा- तुरंत बंद की जाए सर्विस, धंधे पर पड़ रहा असर

Pune: रिक्शा चालकों का कहना है कि ओला बाइक का किराया बेहद कम होता है, जिसका असर उनके धंधे पर हो रहा है.

pune

प्रदर्शन करते रिक्शा चालक

Pune: पुणे में रिक्शा चालकों ने ओला बाइक (Ola Bike) के खिलाफ प्रदर्शन किया. रिक्शा चालकों की मांग है कि ओला बाइक सर्विस (Ola Bike) को तुरंत बंद किया जाए. इस दौरान पूरे शहर में रिक्शा चालकों ने काम को ठप कर दिया था. जिससे आम जनता को दिक्कतों का सामना करना पड़ा.

रिक्शा चालकों का कहना है कि ओला बाइक (Ola Bike) का किराया बेहद कम होता है, जिसका असर उनके धंधे पर हो रहा है. उनका कहना ये भी है कि ये बाइक सेवा (Ola Bike) गैर कानूनी भी है. इसलिए ओला बाइक सर्विस को तत्काल प्रभाव से बंद किया जाए. इस प्रदर्शन के दौरान में सैकड़ों रिक्शा चालाक मौजूद थे.

शहर में सालों से रिक्शा चलाकर जीवन यापन करने वाले लोगों के सामने ओला बाइक सर्विस (Ola Bike) के आने के बाद संकट आ गया है. स्थानीय लोग ज्यादातर ओला का ही इस्तेमाल कर रहे हैं जिससे उन्हें काम नहीं मिल पा रहा है.

ये भी पढ़ें : Rampur Bypolls: ‘जान की दुश्मन बन गई सरकार, खुदकुशी हराम है इसलिए जिंदा हूं’- आजम खान ने लगाए गंभीर आरोप

महाराष्ट्र रिक्शा सेना ने परिवहन विभाग को पत्र लिखकर बाइक के अवैध उपयोग के खिलाफ कलेक्टर कार्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन किया. उबर, जूमकार, एमिगो, रैपिडो और ओला जैसी कंपनियां बाइक सर्विस का उपयोग कर रही हैं. पत्र में कहा गया कि इन कंपनियों ने बाइक को कमर्शियल इस्तेमाल करने की अनुमति नहीं ली थी.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read