Bharat Express

अरे गजब! ‘स्पेशल 26’ के अंदाज में डकैती, सरकारी अधिकारी से 36 लाख लूट ले गए पुलिस के भेष में आए चोर

एफआईआर के मुताबिक, 21 जुलाई को दोपहर में छह लोग कांतिलाल यादव के घर में घुस गये. गिरोह का नेतृत्व करते हुए, एक दाढ़ी वाले व्यक्ति ने दावा किया कि वे एंटी करप्शन ब्यूरो से थे.

Mumbai ( प्रतीकात्मक तस्वीर)

Mumbai ( प्रतीकात्मक तस्वीर)

Mumbai: मुंबई के ऐरोली में स्पेशल 26 के अंदाज में डकैती को अंजाम दिया गया है. जहां पुलिस अधिकारियों के भेष में छह चोरों का एक गिरोह सेवानिवृत्त सरकारी अधिकारी के आवास में जबरदस्ती घुसकर 36 लाख रुपये का कीमती सामान लूट ले गए. डकैती 2013 की बॉलीवुड फिल्म स्पेशल 26 का वास्तविक जीवन में कहानी बता रही है. घटना पिछले हफ्ते नवी मुंबई के ऐरोली में घटी.

फिल्म स्पेशल 26 की कहानी भी कुछ ऐसी ही है, जिसमें 26 चोरों को एक गिरोह खुद को सीबीआई और इनकम टैक्स ऑफिसर्स बताता है. देश के बड़े से बड़े अधिकारियों, बिजनेसमैन और नामचीन हस्तियों के घर छापेमारी करता है. पुलिस को इस गिरोह को पकड़ने के लिए एड़ी चोटी का जोड़ लगाना पड़ता है. फिल्म में अक्षय कुमार और अनुपम खेर लीड रोल में नजर आ रहे हैं.

रिटायर्ड अधिकारी की शिकायत पर मामला दर्ज

रिटायर्ड अधिकारी की शिकायत के बाद मामला दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच भी शुरू कर दी गई है. एफआईआर के मुताबिक, 21 जुलाई को दोपहर में छह लोग कांतिलाल यादव के घर में घुस गये. गिरोह का नेतृत्व करते हुए, एक दाढ़ी वाले व्यक्ति ने दावा किया कि वे एंटी करप्शन ब्यूरो से थे. घर में तलाशी के बहाने सभी 36 लाख रुपये का कीमती सामान लूट ले गए.

यह भी पढ़ें: Manipur: विपक्षी गठबंधन ‘INDIA’ के सांसद जमीनी हकीकत जानने पहुंचे मणिपुर, अधीर रंजन चौधरी बोले- फैसले से पहले सर्वे करना चाहते हैं

अधिकारी को लगा इतने का चूना

चोरों के गिरोह ने तीन बेडरूम के फ्लैट में तीन अलमारियों को खंगाला और 25.25 लाख रुपये, 3.80 लाख रुपये की एक सोने की चेन, एक अंगूठी और एक कंगन जिनकी कुल कीमत 4.20 लाख रुपये थी. 40,000 रुपये की हीरे की अंगूठी, 80,000 रुपये का हीरे जड़ित सोने का मंगलसूत्र और कम से कम 10,000 रुपये की दो कलाई घड़ियां निकाल लिया. और साथ लेकर चले गए.

-भारत एक्सप्रेस

 

Also Read