₹52,499 में मिल रहा iPhone 13, यह अब तक की सबसे कम कीमत, खरीदें
लोअर सुबनसिरी के डीसी बामिन नीमे ने मंगलवार को पूर्व शहरी विकास और आवास (यूडी एंड एच) शॉपिंग कॉम्प्लेक्स क्षेत्र में एक रिड्यूस, रीयूज और रीसायकल (आरआरआर) केंद्र का उद्घाटन किया. मेरी लाइफ मेरा स्वच्छ शहर’ की नगर निगम ने शुरुआत कर दी है. आवास एवं शहरी मामला मंत्रालय की तरफ से शुरू किए इस कार्यक्रम में वेस्टेज काे लेकर ट्रिपल आर पर फाेकस हाेगा. ट्रिपल आर यानी रिड्यूस, रियूज और रीसाइकल काे लेकर आमजन काे इस कार्यक्रम से जाेड़ा जाएगा.
जागरूकता के लिए पूरे शहर में और स्कूलाें में अभियान चलाया जाएगा. इसके तहत लोगों के पुराने कपड़े, शूज, किताबें, खिलौने, प्लास्टिक की वस्तुएं तथा इलेक्ट्रॉनिक सामान जैसी गैर जरूरी प्रयोग की चीजों को लिया जाएगा. ताकि उन्हें रीसाइकल कर शहर को कचरा मुक्त बनाया जा सके. इसके लिए नगर निगम ने शहर के सात एमआरएफ सेंटर बनाए हैं. इसके अलावा कम्युनिटी सेंटर में भी इस तरह के सामान लेने काे लेकर सेंटर बनाए गए हैं. शुक्रवार से काेई भी व्यक्ति गैर जरूरी इस्तेमाल की चीजें जमा करा सकते हैं.
इसका उद्देश्य उपयोग हाे चुके उत्पादों को कम करना है. इस कार्यक्रम काे सफल बनाने के लिए गैर सरकारी संगठन, स्वयं सहायता समूह, रेजिडेंट वेलफेयर एसो. का सहयोग लिया जाएगा, ताकि आमजन को मिशन से जोड़ा जा सके.
निगम इस सामान काे सेग्रीगेट करेगा. इसमें से जाे सामान यूज का हाेगा उसे जरूरतमंदों काे भी दिया जा सकता है. इसके अलावा जाे सामान खराब हाे चुका है उसे रिसाइकिल करने के लिए भेजा जाएगा यानी कि इसकाे रिसाइकिल कर नया प्राेडेक्ट बन सकेगा. ऐसा करने से ठोस अपशिष्ट प्रबंधन संयंत्र पर जाने वाले कूड़े की मात्रा भी कम होगी.
ये भी पढ़ें- WTC Final: ‘संकटमोचक’ बने रहाणे, शार्दूल ठाकुर के साथ मिलकर भारत को 300 के करीब पहुंचाया
अगर आपके घर काेई गैर जरूरी सामान पड़ा है जिसमें बेकार कपड़े, जूते, किताबें, खिलौने, प्लास्टिक की वस्तुएं तथा इलेक्ट्रॉनिक सामान तो इन सेंटर पर जमा करा दें. इससे यह फायदा हाेगा कि एक ताे आपका घर का वेस्टेज निकल जाएगा जिससे आपका घर साफ हाेगा और स्पेस भी बढ़ेगा. दूसरा शहर भी साफ रहेगा.
यह भारत की टूर्नामेंट में लगातार तीसरी जीत थी. भारत की ओर से दीपिका के…
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि जब देश पर विदेशी सत्ता…
Bollywood Blockbuster Film: आज हम आपको ऐसी एक फिल्म के बारे में बता रहे हैं,…
Shani Margi 2024 in Aquarius: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, शनि देव कुंभ राशि में मार्गी…
हुसैन दलवई ने आगे कहा, मामले की जांच कर रहे बलराज मधोक ने तीन महीने…
Shukra Nakshatra Parivartan 2024: शुक्र देव 18 नवंबर को पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र में प्रवेश करने जा…