RSS प्रमुख मोहन भागवत (फोटो फाइल)
आरएसएस प्रमुख भोहन भागवत ने एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि आपके बूढ़े होने से पहले अखंड भारत का सपना पूरा होगा. भागवत ने ये भी कहा कि कई ऐसे देश हैं जिन्हें अपनी गलती का अहसास हो गया है और ये सारे के सारे वो देश हैं जिन्हें अखंड भारत का हिस्सा माना जाता है.
“आपके बूढ़े होने से पहले बनेगा अखंड भारत”
आरएसएस चीफ भागवत ने आगे कहा कि ” मैं नहीं जानता हूं कि अखंड भारत कब तक बनेगा, उसके लिए मुझे ग्रह ज्योतिष देखना पड़ेगा. क्योंकि मैं असल में एक जानवरों का डॉक्टर हूं, लेकिन अगर आपने मन में ठान लिया है कि अखंड भारत बनाना है तो जब तक आप बूढ़े होंगे ये सपना जरूर पूरा हो जाएगा. फिर से स्थितियां बदली हैं और जो देश अलग हुए थे उन्हें अपनी गलती का अहसास हो रहा है.”
“संघ हमेशा से आरक्षण का समर्थन करता रहेगा”
मोहन भागवत ने कहा, जिसने भी भारत के स्वभाव को स्वीकार नहीं किया, वही अलग होता गया, 2 हजार सालों तक जिन लोगों पर अत्याचार किया गया, उन्हें समान अधिकार देने के लिए आरक्षण लाया गया. इसलिए जब तक भेदभाव रहेगा, आरक्षण रहेगा. आरएसएस हमेशा से ही संविधान द्वारा दिए गए आरक्षण का समर्थन करता रहा है और आगे भी करता रहेगा. संघ प्रमुख ने कहा कि संघ को लेकर आम लोगों में एक धारणा रही है कि आजादी के बाद संघ ने तिरंगा ध्वज नहीं फहराया. तिरंगे का सम्मान नहीं किया. जिसपर उन्होंने कहा कि संघ तिरंगे के लिए प्राण दे सकता है.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.