Vladimir Putin Comment on PM Modi: रूस के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच दोस्ती किसी से भी छिपी नहीं रही हैं. आए दिन दोनों विशेष मौकों पर एक दूसरे के तारीप करते रहे हैं. इस बीच रूसी राष्ट्रपति ने एक बार फिर पीएम मोदी की तारीफ में कसीदे पढ़े हैं. पुतिन ने आरटी न्यूज के एक कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी की तारीफ की है. उन्होंने कहा कि मोदी के नेतृत्व में भारत तेजी से तरक्की कर रहा है.
जानकारी के मुताबिक रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर कहा है कि उनके साथ हमारे संबंध बहुत ही अच्छे हैं. पुतिन ने कहा कि मोदी बहुत बुद्धिमान है और उनकी लीडरशिप बेहतरीन है, जिसके चलते तेजी से भारत प्रगति कर रहा है. पुतिन के मुताबिक पीएम मोदी भारत को सही रास्ते पर ले जा रहे हैं.
पुतिन ने कहा कि विकास के एजेंडे पर मोदी और उनकी खूब जमती है. पुतिन ने कहा कि है भारत और रूस तेजी से आगे बढ़ रहे हैं, जो कि दोनों ही देशों के विकास के लिए जरूरी है. बता दें कि इससे पहले भी पुतिन कई मौकों पर पीएम मोदी की नीतियों को तारीफ कर चुके हैं. पुतिन ने हाल ही में पीएम मोदी के मेक इन इंडिया प्लान की तारीफ की थी, और यह भी कहा था कि यह कार्यक्रम रूस में भी लागू होना चाहिए.
यह भी पढ़ें- IGI एयरपोर्ट पुलिस ने एक महीने में इमीग्रेशन रैकेट के 11 एजेंट्स को दबोचा
गौरतलब है कि हाल ही में हुए जी20 समिट के घोषणापत्र में यूक्रेन में चल रहे संघर्ष में शांति स्थापित करने का आह्वान किया गया था, लेकिन इसका पूरा दोष रुस पर नहीं डाला गया था. वहीं नई दिल्ली घोषणापत्र का मॉस्को ने स्वागत किया, जिसने इसे एक मील का पत्थर करार दिया है. पुतिन ने यह भी कहा भारत ने कभी भी पश्चिमी देशों की चालाकियों को नजरंदाज नहीं किया.
-भारत एक्सप्रेस
भारत की सैन्य ताकत पिछले कुछ वर्षों में लगातार बढ़ी है. भारत की सरकार ने…
अधिकारियों के मुताबिक, दिल्ली के Jaitpur और Narela इलाकों से अपहृत युवतियों को नोएडा और…
दिल्ली पुलिस ने पूजा खेडकर पर आरोप लगाया है कि उन्होंने सिविल सेवा परीक्षा में…
अभी हाल में तीन छात्रों की हत्या ने कनाडा की कानून व्यवस्था, भारतीयों की सुरक्षा…
दिल्ली हाई कोर्ट ने तृणमूल कांग्रेस के सांसद साकेत गोखले को लक्ष्मी पूरी की याचिका…
यहां हर वर्ष दिसंबर से अप्रैल तक भोलेनाथ बाबा बर्फानी के रूप में विराजमान होते…