प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज गुजरात के अहमदाबाद में स्थित महात्मा गांधी के साबरमती आश्रम का दौरा किया. वहीं पीएम ने गांधी आश्रम स्मारक के मास्टर प्लान का शुभारंभ भी किया. इसके साथ ही पीएम मोदी ने महात्मा गांधी आश्रम में पुनर्विकसित कोचरब आश्रम का उद्घाटन भी किया. इस बारे में जानकारी देते हुए यहां आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने कहा, ”पिछले कई वर्षों से आश्रम में कुछ काम चल रहा था और आश्रमवासियों के परिवार यहीं रहते थे. उनके सहयोग के बिना, यह पुनर्विकास परियोजना संभव नहीं होती. इस पूरी प्रक्रिया में भूमि अधिग्रहण कानून की कोई जरूरत नहीं पड़ी. आपसी सहयोग, विश्वास और संवाद के माध्यम से हमने एक समाधान ढूंढ लिया.”
आश्रम को नया रूप देने में खर्च होंगे 1200 करोड़ रुपये
आश्रम की पुरानी और नई तस्वीरें सामने आई हैं, जिन्हें देखकर पता चलता है बापू का यह आश्रम अब किस रूप में दिखेगा. गुजरात सरकार के अनुसार, आश्रम को संवारने के लिए इस मास्टरप्लान के तहत 1200 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. आश्रम के पांच एकड़ क्षेत्र का दायरा बढ़ाते हुए इसका फैलाव अब 55 एकड़ तक किया जाएगा, वहीं इसमें मौजदूा 36 भवनों का नवीनीकरण भी किया जाएगा.
पीएम ने शेयर किया यह वीडियो
पीएम मोदी ने इस बात की जानकारी देते हुए एक्स पर एक वीडिया पोस्ट करते हुए लिखा कि “साबरमती आश्रम का जीर्णोद्धार हमारे समृद्ध इतिहास को संरक्षित करने और उसका जश्न मनाने के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है. प्रयास का पैमाना आपको मंत्रमुग्ध कर देगा.” वहीं महात्मा गांधी आश्रम में पीएम मोदी ने एक पौधा भी लगाया.
Restoration of Sabarmati Ashram manifests our commitment to preserving and celebrating our rich history. The scale of the effort will leave you spellbound! pic.twitter.com/JRKNom3l8o
— Narendra Modi (@narendramodi) March 12, 2024
आश्रम हमेशा से एक अद्भुत ऊर्जा का केंद्र
अपने संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “बापू का ये साबरमती आश्रम हमेशा से एक अद्भुत ऊर्जा का केंद्र रहा है. जब भी किसी को यहां आने का अवसर मिलता है, हम बापू की प्रेरणा को अपने भीतर स्पष्ट रूप से महसूस कर सकते हैं. सत्य और अहिंसा के आदर्श, देश के प्रति समर्पण का संकल्प, गरीबों और वंचितों की सेवा में ईश्वर की सेवा का भाव – साबरमती आश्रम बापू के इन मूल्यों को आज भी जीवित रखता है.”
आज की तारीख इतिहास में खास
आज की तारीख का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “12 मार्च वो ऐतिहासिक तारीख है जब बापू ने आजादी की लड़ाई की दिशा बदल दी और दांडी मार्च इतिहास में सुनहरे अक्षरों में दर्ज हो गया. आजाद भारत में ये तारीख ऐसे ऐतिहासिक अवसर की शुरुआत की गवाह है. 12 मार्च 2022 को इसी आश्रम से देश ने आजादी के अमृत महोत्सव की शुरुआत की.”