कांग्रेस नेता सचिन पायलट (फोटो-ANI)
Rajasthan Politics: राजस्थान में अपनी ही सरकार के खिलाफ मोर्चा खोले बैठे सचिन पायलट ने एक और बड़ा ऐलान किया है. पायलट ने ऐलान किया है कि वो 11 मई से पदयात्रा निकालने जा रहे हैं. यह यात्रा अजमेर से शुरू होगी और 180 किलोमीटर तक चलेगी. सचिन पायलट ने इस यात्रा का नाम ‘जनसंघर्ष पद यात्रा’ दिया है. उनका कहना है कि गहलोत सरकार उन वादों को पूरा नहीं कर रही, जो चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी ने किए थे.
कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा कि “मैंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का धौलपुर का भाषण सुना, उसे सुनकर ऐसा लगता है कि उनकी नेता सोनिया गांधी नहीं वसुंधरा राजे हैं. एक तरफ यह कहा जा रहा है कि हमारी सरकार को गिराने का काम भाजपा कर रही थी, दूसरी तरफ कहा जाता है कि हमें बचाने का काम वसुंधरा राजे कर रही थी. आप कहना क्या चाहते हैं, आपको स्पष्ट करना चाहिए.
#WATCH मैंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का धौलपुर का भाषण सुना, उसे सुनकर ऐसा लगता है कि उनकी नेता सोनिया गांधी नहीं वसुंधरा राजे हैं। एक तरफ यह कहा जा रहा है कि हमारी सरकार को गिराने का काम भाजपा कर रही थी, दूसरी तरफ कहा जाता है कि हमें बचाने का काम वसुंधरा राजे कर रही थी। आप कहना… pic.twitter.com/7WXsrV2826
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 9, 2023
सचिन पायलट ने कहा कि “मुझे बहुत कुछ कहा गया कोरोना, गद्दार आदि. मैं ढाई साल से यह सब सुन रहा था लेकिन हम चुप थे क्योंकि हम अपनी पार्टी को नुकसान नहीं पहुंचाना चाहते थे लेकिन अपने ही विधायकों और नेताओं को बदनाम करना और भाजपा का गुणगान करना मेरे समझ से परे है.”
कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा कि “मुझे बहुत कुछ कहा गया कोरोना, गद्दार आदि. मैं ढाई साल से यह सब सुन रहा था लेकिन हम चुप थे क्योंकि हम अपनी पार्टी को नुकसान नहीं पहुंचाना चाहते थे लेकिन अपने ही विधायकों और नेताओं को बदनाम करना और भाजपा का गुणगान करना मेरे समझ से परे है.”
-भारत एक्सप्रेस