Sachin Tendulkar
महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ( Sachin Tendulkar) को मतदाताओं को जागरुक करने के लिए चुनाव आयोग (EC) ने ‘राष्ट्रीय आइकन’ बनाया है. बुधवार को मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार की उपस्थिति में नई दिल्ली में एक समारोह में तेंदुलकर के साथ तीन साल के लिए कॉन्ट्रैक्ट किया गया है.
#WATCH | Delhi: Former cricketer Sachin Tendulkar recognised as the ‘national icon’ of the Election Commission in the presence of Chief Election Commissioner Rajiv Kumar. pic.twitter.com/SLpxP60gZ5
— ANI (@ANI) August 23, 2023
अब तीन साल के समझौते के तहत तेंदुलकर मतदाताओं के बीच चुनाव प्रक्रिया के लिए जागरूकता फैलाएंगे. चुनाव आयोग ने एक बयान में कहा, “यह सहयोग आने वाले चुनावों में मतदाताओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए युवाओं के बीच तेंदुलकर के प्रभाव का लाभ उठाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम होगा.” मतदाताओं को चुनावी प्रक्रिया में भाग लेने के लिए प्रेरित करने के लिए चुनाव आयोग विभिन्न क्षेत्रों के प्रसिद्ध भारतीयों को अपने “राष्ट्रीय आइकन” के रूप में नामित करके उनके साथ जुड़ रहा है.
VIDEO | Cricketing legend @sachin_rt to be designated as ‘national icon’ of the Election Commission (EC) to encourage greater voter participation in the electoral process. pic.twitter.com/toJXVGnVan
— Press Trust of India (@PTI_News) August 23, 2023
पिछले साल चुनाव आयोग ने अभिनेता पंकज त्रिपाठी को राष्ट्रीय आइकन बनाया था. इससे पहले, 2019 के लोकसभा चुनावों के दौरान, एमएस धोनी, आमिर खान और मैरी कॉम जैसे दिग्गज चुनाव आयोग के राष्ट्रीय आइकन थे.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.