Bharat Express

सदगुरु जग्गी वासुदेव की इमरजेंसी ब्रेन सर्जरी हुई सफल, पीएम मोदी ने की जल्द स्वस्थ होने की कामना; कंगना रनौत का भावुक पोस्ट

Jaggi Vasudev Brain Surgery: ईशा फाउंडेशन के संस्थापक सदगुरु जग्गी वासुदेव दिल्ली के अपोलो अस्पताल में भर्ती हैं. यहां उनके ब्रेन की इमरजेंसी सर्जरी हुई है. पीएम मोदी ने उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है.

Sadhguru Jaggi Vasudev

सदगुरु जग्गी वासुदेव

Jaggi Vasudev Brain Surgery: सदगुरु जग्गी वासुदेव की इमरजेंसी ब्रेन सर्जरी हुई है. ब्रेन में रक्तस्राव और सूजन के बाद उन्हें दिल्ली के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. ब्रेन में जमे खून को निकालने के लिए 17 मार्च को सर्जरी की गई. सदगुरु की ब्रेन सर्जरी सफल रही. उन्हें वेंटिलेटर से बाहर निकाल लिया गया है. प्रधानमंत्री ने उनके बात कर उनकी सेहत की जानकारी ली. साथ ही ‘एक्स’ पर पोस्ट कर शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की. सदगुरु ने पीएम मोदी का आभार जताया है.

सदगुरु जग्गी वासुदेव ने एक वीडियो जारी करते हुए बताया है कि ब्रेन में सर्जरी होने के बाद हालत ठीक है. जग्गी वासुदेव 15 मार्च को अस्वस्थ हुए तो उन्होंने दोपहर तकरीबन 4 बजे के करीब दिल्ली के इंद्रप्रस्थ अपोलो हॉस्पीटल के वरिष्ठ न्यूरोलॉजिस्ट डॉ. विनीत सूरी से बातचीत कर सलाह ली. जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया और फिर उनके मस्तिष्क का एमआरआई किया गया. जांच के बाद यह पता चला कि सदगुरु के ब्रेन में बहुत अधिक रक्तस्राव हुआ है.

एक्स पर कंगना रनौत का भावुक पोस्ट

सदगुरु की अस्वस्थता की खबर सुनकर एक्ट्रेस कंगना रनौत भी स्तब्ध रह गईं. उन्होंने एक्स पर भावुक पोस्ट में लिखा- “जब से मुझे राधे से इसके बारे में पता चला, मैं स्तब्ध हूं, सदगुरु जी ने उस असहनीय दर्द में न केवल विशाल शिवरात्रि कार्यक्रम की मेजबानी की, बल्कि किसी भी बैठक या शिखर सम्मेलन को छोड़ने से भी इनकार कर दिया. जल्दी ठीक हो जाओ, हम आपके बिना कुछ भी नहीं हैं.”

यह भी पढें: खराब मौसम के कारण पीएम मोदी का भूटान दौरा रद्द, आज से 2 दिन की यात्रा पर जाने वाले थे



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read