Bharat Express

खराब मौसम के कारण पीएम मोदी का भूटान दौरा रद्द, आज से 2 दिन की यात्रा पर जाने वाले थे

PM Narendra Modi Bhutan tour canceled: हाल ही में भूटान के प्रधानमंत्री टोबगे हाल ही में भारत आए थे. इस दौरान उन्होंने भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी और उन्हें भूटान आने का न्योता दिया था.

PM Narendra Modi Bhutan tour canceled

पीएम नरेंद्र मोदी और भूटान के पीएम टोबगे.

PM Narendra Modi Bhutan tour canceled: पीएम मोदी की दो दिन की भूटान यात्रा खराब मौसम के कारण रद्द कर दी गई. विदेश मंत्रालय ने जानकारी देते हुए कहा कि खराब मौसम के कारण पीएम की यात्रा को स्थगित किया गया है. अब दोनों देश के राजनयिक नई तारीखों के लिए काम कर रहे हैं.

विदेश मंत्रालय ने बयान जारी कर कहा कि भूटान के पारो एयरपोर्ट पर मौसम की स्थिति खराब होने के चलते 21-22 मार्च 2024 को पीएम मोदी की भूटान यात्रा को स्थगित करने का निर्णय लिया गया. अब नई तारीखों के लिए दोनों देशों के राजनयिक नए सिरे से बातचीत करेंगे.

बता दें कि भूटान के पीएम टोबगे हाल में 5 दिवसीय यात्रा पर भारत आए थे. जनवरी 2024 में पीएम बनने के बाद यह उनकी पहली विदेश यात्रा थी. अपनी यात्रा के दौरान टोबगे ने पीएम मोदी और प्रेसिडेंट द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की थी. इसके अलावा और भी कई कार्यक्रमों में शामिल हुए थे. टोबगे ने पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान उन्हें भूटान आमंत्रित किया था जिसे पीएम मोदी ने स्वीकार किया था. ऐसे में पीएम आज भूटान जाने वाले थे.

पड़ोसी प्रथम की नीति के तहत जा रहे थे

विदेश मंत्रालय ने कहा कि भारत और भूटान एक अनोखी और स्थायी साझेदारी साझा करते हैं. ये साझेदारी विश्वास, समझ और सद्भावना में निहित है. पीएम मोदी का भूटान दौरा उच्च स्तरीय आदान-प्रदान की परंपरा और पड़ोसी प्रथम की नीति के तहत होने वाला है. बता दें कि भूटान भारत और चीन के बीच स्थिति एक बफर स्टेट है. ऐसे में चीन हर वो कोशिश करता है जिससे कि यह देश उनके पाले में आ जाए.गौरतलब है कि पीएम मोदी 2014 में पीएम बनने के बाद पहली विदेश यात्रा पर भूटान ही गए थे.

ये भी पढ़ेंः डीएमके ने INDIA Alliance के सत्ता में आने पर CAA निरस्त करने का किया वादा

ये भी पढ़ेंः यू-ट्यूबर एल्विश यादव के दो साथियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, सपेरे को बुलाकर निकलवाते थे सांपों का जहर

Bharat Express Live

Also Read

Latest