Bharat Express

Lok Sabha Election-2024: समाजवादी पार्टी ने 11 और उम्मीदवारों के नाम किए घोषित, दो महिलाएं भीं, जानें किसको कहां से मिला है टिकट

UP Politics: सपा ने इस सूची में अफजाल अंसारी का भी नाम शामिल किया है और गाजीपुर से टिकट दिया है. तो वहीं हरदोई से उषा वर्मा को मैदान में उतारा है. 

Akhilesh Yadav on Nitish Kumar

समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव.

Lok Sabha Election-2024: लोकसभा चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी (सपा) लगातार उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर रही है. सपा ने पहली सूची में 16 नामों की घोषणा की थी तो वहीं अब 11 और सीटों पर उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है. इसकी सूची सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. सपा ने इस सूची में अफजाल अंसारी का नाम भी शामिल किया है. उनको गाजीपुर सीट से सपा ने उतारा है तो वहीं 11 उम्मीदवारों की इस सूची में दो महिलाओं के नाम भी शामिल किए गए हैं.

बता दें कि लोकसभा चुनाव से पहले सपा अपनों के विरोध का सामना कर रही है. हाल ही में सपा को दो बड़े झटके लगे हैं. स्वामी प्रसाद मौर्य के बाद समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव पद से सलीम इकबाल शेरवानी ने भी इस्तीफा दे दिया है. उनका बदायूं कासगंज की राजनीति से चार दशक पुराना रिश्ता है. तो वही माना जा रहा है कि इकबाल शेरवानी के जाने से अखिलेश के पीडीए फार्मूले को बड़ा झटका लगा है. सलीम इकबाल शेरवानी पांच बार सांसद रहे हैं.

ये भी पढ़ें-UP GBC: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ग्राउंडब्रेकिंग समारोह में प्रदर्शनी का किया उद्घाटन, जाने यूपी के किन-किन जिलों में बरसेगा निवेश

उनके समर्थक बाबू अहमद ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि, जिस भी दल में शेरवानी रहते हैं वे उन्हीं के साथ जाते हैं. ऐसे केवल वो नहीं है हजारों समर्थक उनके यहां मौजूद हैं. तो वहीं उनके समर्थक असर सैफी बताते हैं कि, पूर्व केंद्रीय मंत्री शेरवानी की क्षेत्र की राजनीति में अच्छी पकड़ है. वह एक अच्छे और सच्चे नेता के रूप में जाने जाते हैं. इसी के साथ ही उन्होंने आगे बताया कि वह स्वयं दिल्ली गए हुए थे, जिस समय उन्होंने इस्तीफा दिया. वे वहीं पर मौजूद थे. उनके काफी समर्थक भी दिल्ली में मौजूद रहे. तो वहीं सीट शेयरिंग को लेकर कांग्रेस के साथ गठबंधन पर भी लगातार संदेह बना हुआ है.

जानें किसे कहां से मिला टिकट

आंवला से नीरज मौर्य
मुज्जफनगर से हरेंद्र मिलक
हरदोई से उषा वर्मा
शाहजहांपुर से राजेश कश्यप
मोहनलालगंज से आरके चौधरी
मिश्रिख से रामपाल राजवंशी
बहराइच से रमेश गौतम
प्रतापगढ़ से डॉ. एसपी सिंह पटेल
गाजीपुर से अफजाल अंसारी
गोंडा से श्रेया वर्मा
चंदौली से वीरेंद्र सिंह

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read