Bharat Express

Kolkata: भ्रष्टाचार के आरोपी संदीप घोष ने हाईकोर्ट के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में दायर की याचिका, जानें क्या मांग रखी

RG Kar Medical College former principal Sandip Ghosh News: पश्चिम बंगाल के आरजी कर मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर अपना पक्ष रखा है. उस याचिका पर 6 सितंबर को सुनवाई होगी.

Former RG Kar Principal Sandip Ghosh

Sandip Ghosh News: कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज मामले में भ्र्ष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष की ओर से दायर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट 6 सितंबर को सुनवाई करेगा. संदीप घोष ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर कहा है कि कोलकाता हाईकोर्ट ने भ्रष्टाचार के मामले को सीबीआई को सौपने से पहले उनका पक्ष को नहीं सुना था.

पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष की ओर से दायर याचिका में कहा गया कि हाईकोर्ट ने बिना उनका पक्ष सुने मामले को सीबीआई को ट्रांसफर कर दिया था, साथ ही संदीप घोष ने हॉस्पिटल में हुए रेप की घटना को लेकर हाई कोर्ट द्वारा की गई टिप्पणी को हटाने की मांग की है. मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़, जस्टिस जेबी पारदीवाला और जस्टिस मनोज मिश्रा की बेंच सुनवाई करेगी.

Kolkata RGK Medical College

पिछले माह सीबीआई ने किया था गिरफ्तार

कोलकाता हाईकोर्ट ने 23 अगस्त को आरजी कर अस्पताल में कथित वित्तीय अनियमितताओं की जांच के लिए गठित एसआईटी से केस को सीबीआई को ट्रांसफर कर दिया था. सीबीआई ने हाल ही में संदीप घोष सहित तीन अन्य लोगों को इस मामले में गिरफ्तार किया है.

रेप-मर्डर की घटना के बाद दिया था इस्तीफा

बता दें कि संदीप घोष ने फरवरी 2021 से सितंबर 2023 तक आरजी कर मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल के रूप में कार्य किया. उन पर गंभीर आरोप लगे है. उन्हें अक्टूबर 2023 में आरजी कर से स्थानांतरित कर दिया गया था. लेकिन अज्ञात कारणों से एक महीने के भीतर ही उन्हें फिर से उसी पद पर बहाल कर दिया गया. संदीप घोष हॉस्पिटल में तब तक कार्यरत रहे, जब तक कि महिला ट्रेनी डॉक्टर की मौत का मामला सामने नहीं आया.

— भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read