जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक (फोटो फाइल)
हरियाणा में करनाल के एक गुरुद्वारे में आयोजित सिख सम्मेलन में पूर्व उपराज्यपाल सत्यपाल मलिक और कांग्रेस नेता जगदीश सिंह झींडा ने भी भाग लिया. इस मौके पर पत्रकारों से बात करते हुए मलिक ने कहा, “कंगना रनौत राजनीति में नाबालिग और अपरिपक्व हैं. वह अनावश्यक विवाद पैदा करती हैं. भारतीय जनता पार्टी को उन्हें पार्टी से निकाल देना चाहिए.”
सिख समाज की सराहना
कार्यक्रम के दौरान पूर्व उपराज्यपाल सत्यपाल मलिक ने सिख समाज के आत्मनिर्भरता की सराहना की और सरकार के हस्तक्षेप को लेकर चिंता जताई. उन्होंने कहा, “सिख समाज के कामों में सरकार को कोई हस्तक्षेप नहीं करना चाहिए. सरकार अपने कामों में सफल नहीं हो रही है, चाहे वह सड़कों की मरम्मत हो, नहरों की देखभाल हो या खेती से संबंधित मुद्दे हों. सिख समाज अपने कार्यों को शानदार तरीके से करता है.”
“जम्मू-कश्मीर में हालात काफी खराब हैं”
मलिक ने जम्मू-कश्मीर की स्थिति पर भी चिंता जताई. उन्होंने कहा, “जम्मू-कश्मीर में हालात काफी खराब हैं. मेरे कार्यकाल में श्रीनगर के करीब भी कोई नहीं जाता था. अब तो स्थिति और भी बदतर हो गई है.”
यह भी पढ़ें- “राहुल गांधी का नाम ‘विदेशी’ रख दिया जाए तो कोई दिक्कत नहीं”, पढ़ें गिरिराज सिंह ने क्यों कहा ऐसा
मलिक ने किसानों के आंदोलनों पर समर्थन देते हुए कहा, “किसान लगातार आंदोलन कर रहे हैं. मैं उनके हर आंदोलन का समर्थन करता हूं और उनका साथ देता हूं, क्योंकि उनकी मांगें जायज हैं.”
राहुल गांधी की तारीफ
मलिक ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भी तारीफ की. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी बहुत सुलझे और विनम्र हैं. उन्होंने मोदी सरकार की आलोचना करते हुए कहा, “तीसरी बार मोदी सरकार बनी है, लेकिन जिन इलाकों में किसान आंदोलन हुआ, वहां वे हार गए. मोदी सरकार को सत्ता में रहने का कोई अधिकार नहीं है. उनका एकमात्र एजेंडा पैसा कमाना, भ्रष्टाचार करना और सत्ता में बने रहना है.”
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.