Bharat Express

MV Ganga Vilas: जिम से लेकर स्पा तक… देखें लग्जरी रिवर क्रूज के अंदर की तस्वीरें

MV Ganga Vilas Inside Photos: गंगा विलास क्रूज वाराणसी पहुंच चुका है. राजघाट से करीब आठ किलोमीटर पहले रौना गांव के सामने गंगा विलास को रोक दिया गया. मंगलवार को रामनगर में क्रूज ने लंगर डाला. 12 जनवरी की रात क्रूज रविदास घाट पहुंचेगा.

MV Ganga Vilas

एमवी गंगा विलास क्रूज

MV Ganga Vilas: हर किसी का सपना होता है कि वो कभी न कभी क्रूज का मजा उठा सके. कई लोग इसके लिए विदेश भी जाते हैं तो कुछ का यह सपना अधूरा ही रह जाता है. लेकिन अब इसके लिए विदेश जाने की जरूरत नहीं है. भारत में दुनिया का सबसे लंबा और लग्जरी रिवर क्रूज शुरू हो चुका है. 13 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस क्रूज को हरी झंडी दिखा कर रवाना करेंगे.

एमवी गंगा विलास क्रूज (MV Ganga Vilas) पांच या दस दिन नहीं बल्कि 52 दिनों के सफर पर निकलेगा. इस दौरान यह 15 दिनों तक बंग्लादेश से गुजरने के बाद असम में ब्रह्मपुत्र नदी के रास्ते डिब्रूगढ़ जाएगा. यह किसी रिवर क्रूज द्वारा की जाने वाली सबसे लंबी यात्रा होगी.

MV ganga Vilas

एमवी गंगा विलास क्रूज (MV Ganga Vilas) 62 मीटर लंबा, 12 मीटर चौड़ा और 1.4 मीटर के ड्राफ्ट के साथ चलता है. इसमें तीन डेक हैं. इस क्रूज पर 36 पर्यटकों की क्षमता वाले बोर्ड पर 18 सुइट्स हैं. इसमें यात्रियों के लिए पांच सितारा होटल जैसी लग्जरी सुविधाएं , जैसे कि रेस्तरां, संगीत, जिम, स्पा आदि मौजूद हैं.

इस क्रूज से सफर के दौरान यात्रियों को विश्व विरासत स्थलों, नेशनल पार्क, नदी, घाट, उत्तर प्रदेश में वाराणसी, बिहार में पटना, झारखण्ड से साहिबगंज, ओड़िशा में भुवनेश्वर, पश्चिम बंगाल में कोलकाता, असम में गुवाहाटी बांग्लादेश में ढाका जैसे हजारों स्थलों पर घूमने और एक्सप्लोर करने का मौका मिलेगा.

इसके रेस्तरां में लजीज भारतीय व्यंजनों के साथ-साथ विदेशी व्यंजनों का भी बुफे काउंटर है. इसके अलावा टॉप डेक पर आउटडोर सिटिंग के साथ-साथ कॉफ़ी टेबल भी मौजूद है.

अगर आप एमवी गंगा विलास क्रूज में सफर करना चाहते हैं तो आप आसानी से इस बेहतरीन क्रूज के लिए टिकट बुक कर सकते हैं. इसके लिए आप Antra Cruises/Antara Luxury River Cruises वेबसाइट पर विजिट करके आसानी से टिकट बुक कर सकते हैं.

 

ये भी पढ़ें: MV Ganga Vilas: दुनिया का सबसे लंबा रिवर क्रूज, 3200 किमी की यात्रा, पानी के बीच 52 दिनों का सफर, पीएम मोदी दिखाएंगे हरी झंडी

अगर किराए के बारे में बात करें तो अभी तक कोई पुख्ता जानकारी नहीं दी गई है. लेकिन जानकारों का कहना है कि प्रति व्यक्ति एक दिन का किराया करीब 25000 रुपये तक हो सकता है. साथ ही यह भी बताया जा रहा है कि इस क्रूज में विदेशी और भारतीय यात्रियों के लिए किराया एक बराबर ही होगा.

-भारत एक्सप्रेस

Also Read