नोएडा पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह.
Noida CP Lakshmi Singh: पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के नेतृत्व में नोएडा पुलिस लगातार अपराधियों की कमर तोड़कर अपराध पर लगाम लगाने में जुटी हुई है. वहीं दूसरी ओर खुद सीपी लक्ष्मी सिंह जनता के बीच पुलिस की छवि को मित्र पुलिस की धारणा में बदलने की कोशिश कर रही हैं. यही वजह कि अक्सर पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह की ऐसी तस्वीरें सामने आती रहती हैं जो मानवता की मिसाल पेश करती हैं.
बुजुर्ग महिला को CP ने लगाया गले
एक ऐसी ही तस्वीर सीपी लक्ष्मी सिंह की सामने आई है. जिसकी जमकर तारीफ हो रही है. दरअसल, सूरजपुर स्थित कमिश्नरेट कार्यालय के परिसर में मीडिया सेल के लोकार्पण के बाद सीपी लक्ष्मी सिंह अपने दफ्तर की ओर जा रही थीं, तभी एक बुजुर्ग महिला उनके पास पहुंची और बिलख-बिलख कर रोने लगी. इसपर सीपी लक्ष्मी सिंह ने तुरंत बुजुर्ग महिला को गले से लगा लिया. इसके बाद उसे अपने साथ कार्यालय के अंदर लेकर गईं और कुर्सी पर बिठाकर उनकी समस्या को सुना.
सीपी ने कुर्सी पर बिठाकर सुनी महिला की फरियाद
बुजुर्ग महिला ने बताया कि उनकी बेटी पिछले तीन साल से गायब है और एफआईआर दर्ज कराने के लिए पुलिस-थाने के चक्कर लगा रही हैं. बुजुर्ग महिला ने बताया कि उसकी बेटी तीन साल पहले सेक्टर 12 स्थित घर से मेहंदी लाने के लिए निकली थी, लेकिन वापस नहीं लौटी. जिसके बाद से अब तक उसका पता नहीं चला है.
यह भी पढ़ें- जानें क्या होता है Robot Tax; आखिर क्यों स्वदेशी जागरण मंच ने उठाई है ये बड़ी मांग?
बेटी के लापता होने की शिकायत दर्ज कराने के लिए तभी से पुलिस थाने और अधिकारियों के चक्कर काट रही हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है. इसपर सीपी लक्ष्मी सिंह ने तत्काल FIR दर्ज करने के साथ ही उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए. वहीं इस मामले में पुलिस का कहना है कि बुजुर्ग महिला की बेटी शादी कर अपनी मर्जी से युवक के साथ रह रही है.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.