Bharat Express

‘भाजपा के साथ जाएंगे क्‍या?’ भतीजे अजित पवार से मुलाकात के बाद शरद पवार ने दिया ये जवाब, फड़नवीस संग आए नजर

Sharad Pawar and Ajit pawar: महाराष्‍ट्र में अपने भतीजे अजीत पवार (जो अब डिप्टी सीएम हैं) के शिवसेना-भाजपा सरकार में शामिल होने के बाद से शरद पवार सुर्खियों में हैं. कयास लगाए जा रहे हैं कि शरद भी भाजपा के साथ आ सकते हैं, लेकिन आज उन्‍होंने इस बारे में दो टूक बात की.

sharad-pawar

शरद पवार और अजित पवार (Image- bharatexpressonline.com)

Sharad Pawar News: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) में मचा घमासान अब भले ही थम गया हो, लेकिन पार्टी के प्रमुख शरद पवार के तेवर बागी नेताओं पर नरम नहीं पड़े हैं. शरद पवार ने दो टूक कहा है कि वे किसी भी कीमत पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) का साथ नहीं देंगे. शरद पवार ने कहा,”जिस पार्टी का अगुआ मैं हू, वो पार्टी भाजपा के साथ नहीं जाएगी.” इसके बाद उन्‍होंने यह भी कहा कि कुछ शुभचिंतक उन्हें इसके लिए मनाने की कोशिश कर रहे हैं.

बता दें कि हाल ही में शरद पवार की अपने भतीजे अजित पवार के साथ मीटिंग हुई थी. उसके बाद महाराष्ट्र के सोलापुर जिले के सांगोला में शरद पवार ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) के साथ किसी भी तरह का गठबंधन राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) की नीति में फिट नहीं बैठता है. शरद पवार ने कहा कि मेरे शुभचिंतक मुझे इस बात के लिए मना रहे हैं कि मैं भाजपा के साथ आ जाऊं, लेकिन मैं ये बात साफ कर देना चाहता हूं कि मेरी पार्टी (NCP) भाजपा के साथ नहीं जाएगी.

जनता महाराष्ट्र की बागडोर महा विकास अघाड़ी को सौंपेगी
शरद पवार ने महाराष्ट्र में सरकार को लेकर भी बड़ा दावा किया, उन्‍होंने कहा क‍ि लोग महाराष्ट्र की बागडोर महा विकास अघाड़ी को सौंपेंगे. उन्‍होंने कहा, ‘जनता हमारे उस गठबंधन को वोट देगी, जिसे महा विकास अघाड़ी कहते हैं, और उसमें शिवसेना (UBT), NCP (शरद पवार गुट) और कांग्रेस शामिल हैं.’

हममें से कुछ लोगों ने अलग रुख अपना लिया था
वहीं, भाजपा के साथ जाने की अफवाहों को उन्‍होंने सिरे से खारिज कर दिया, और कहा कि एनसीपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में मैं यह स्पष्ट कर रहा हूं कि मेरी पार्टी (NCP) भाजपा के साथ नहीं जाएगी. पवार ने कहा कि हममें से कुछ (अजित पवार के नेतृत्व वाले एनसीपी गुट) लोगों ने एक अलग रुख अपनाया है. अब हमारे कुछ शुभचिंतक यह देखने की कोशिश कर रहे हैं कि क्या हमारे रुख में कोई बदलाव हो सकता है.

यह भी पढ़ें: Bihar: JDU के पूर्व MP आनंद मोहन के कार्यक्रम में बवाल, मंच पर ही भिड़े समर्थक, खूब हुई हाथा-पाई

इधर, देवेंद्र फड़नवीस के साथ साझा किया मंच
आज एक चौंकाने वाली बात यह रही कि शरद पवार ने दिवंगत विधायक गणपतराव देशमुख की प्रतिमा के अनावरण के दौरान सोलापुर में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और भाजपा नेता देवेंद्र फड़नवीस के साथ मंच साझा किया. जिसके बाद सोशल मीडिया पर कई तरह के कयास लगाए जाने लगे. वहीं, इससे पहले शरद पवार और महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार की एक सीक्रेट मीटिंग हुई थी. जिस के बारे में बात करने पर शरद पवार ने कहा कि वह मेरे भतीजे हैं. मेरे भतीजे से मिलने में क्या बुराई है?’

— भारत एक्सप्रेस

Also Read