Bharat Express

“कांग्रेस के DNA में है तानाशाही”, शिवराज सिंह चौहान बोले- सत्ता में बने रहने के लिए संविधान क धज्जियां उड़ाई गईं

इंदिरा गांधी ने सत्ता का दुरुपयोग करके चुनाव जीता था, लेकिन वह इतने पर हीं नहीं रुकीं और आपातकाल घोषित कर दिया. संविधान की धज्जियां उड़ाई गईं. सभी मौलिक अधिकारों का दमन किया गया.

Shivraj Singh Chouhan

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान (फाइल फोटो)

Shivraj Singh Chouhan: केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 1975 में इंदिरा गांधी सरकार द्वारा घोषित आपातकाल के दौर का उल्लेख करते हुए कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि तानाशाही कांग्रेस के डीएनए में है. उस समय अत्याचार की पराकाष्ठा देखी गई. पूरा देश जेल में तब्दील हो गया था.

देश के इतिहास में काला अध्याय था- शिवराज

वर्ष 1975 से 1977 के बीच के दौर पर विचार-विमर्श के लिए आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि तत्कालीन कांग्रेस सरकार द्वारा घोषित किया गया आपातकाल देश के इतिहास में वास्तव में एक काला अध्याय था.

संविधान की धज्जियां उड़ाई गईं- शिवराज

केंद्रीय कृषि मंत्री ने कहा कि तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने इलाहाबाद उच्च न्यायालय द्वारा तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के चुनाव को रद्द किए जाने के बाद सत्ता पर काबिज रहने के लिए संविधान की धज्जियां उड़ाते हुए आपातकाल घोषित किया था.

यह भी पढ़ें- Lal Krishna Advani: भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी की अचानक बिगड़ी तबीयत, AIIMS में भर्ती, इस विभाग में हो रहा इलाज

उन्होंने कहा, इंदिरा गांधी ने सत्ता का दुरुपयोग करके चुनाव जीता था, लेकिन वह इतने पर हीं नहीं रुकीं और आपातकाल घोषित कर दिया. संविधान की धज्जियां उड़ाई गईं. सभी मौलिक अधिकारों का दमन किया गया. आंतरिक सुरक्षा अधिनियम (मीसा) के प्रावधानों को और अधिक कठोर बना दिया गया.

तानाशाही कांग्रेस के डीएनए में है- शिवराज

शिवराज सिंह चौहान ने याद दिलाया कि कैसे आपातकाल के दौरान सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करने पर लोगों को जेलों में डाल दिया गया था. उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया, ये सब उन्होंने सिर्फ सत्ता पर काबिज रहने के लिए किया. तानाशाही कांग्रेस के डीएनए में है.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read