इन लोगों की हुई हत्या
Sitapur Murder Case: उत्तर प्रदेश के सीतापुर हत्याकांड में बड़ा खुलासा सामने आया है. पूछताछ में जुटी पुलिस ने बताया है कि जिले के जिस हत्याकांड को सुसाइड और मर्डर का रूप दिया जा रहा था, उसे मृतक अनुराग ने नहीं बल्कि उनके बड़े भाई अजीत ने अंजाम दिया था.
जिले के पल्हापुर गांव में बीते 11 मई को एक ही परिवार की 6 लोगों की हत्या ने सभी की रूह कंपा दी है. घटना के तीन बाद भी गांव में तनावपूर्ण शांति है. हत्यारे ने मामले में पुलिस को गुमराह करने की पूरी कोशिश की लेकिन पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट ने पूरी घटना को खोलकर रख दिया. पूछताछ में अजीत ने हत्या की बात स्वीकार कर ली है.
पुलिस के अनुसार, पहले सामने आया था कि अनुराग ने ही मां, पत्नी और बच्चों की हत्या करने के बाद खुद को गोली मार ली थी. हालांकि पूछताछ में बड़े भाई अजीत सिंह ने स्वीकार किया कि संपत्ति विवाद में उन्होंने अनुराग, उनकी पत्नी प्रियंका, तीन मासूम बच्चों और मां सावित्री की हत्या कर दी थी. अजीत ने पुलिस को गुमराह करने के लिए अनुराग को नशे का आदी और मानसिक रोगी भी बताया था.
पहले अनुराग को मारी गोली
अजीत ने पुलिस के सामने स्वीकार किया है कि उसने पहले अनुराग को मारा, उसके बाद मां और फिर अनुराग की पत्नी प्रियंका को गोली मारी. इस बीच बड़ी बेटी के जगने पर उसे भी गोली मार दी और फिर सो रहे दो बच्चों को छत से नीचे फेंक दिया.
इन लोगों को लिया गया हिरासत में
पुलिस ने अनुराग के ताऊ, बड़े भाई अजीत, उसकी पत्नी और दो नौकरों को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो कुछ ही देर बाद अजीत ने हत्या की बात स्वीकार कर ली. एसपी चक्रेश मिश्र ने बताया कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद नए सिरे से जांच शुरू की गई थी. अनुराग को दो गोलियां मारी गई थी. एक गले को चीरती हुई निकली, दूसरी सिर में फंसी थी. मां सावित्री के सिर में पांच से छह चोटें आई हैं, जो कि हथौड़े से की गई बताई जा रही हैं तो वहीं 10 वर्षीय बड़ी बेटी आस्वी को भी गोली मारी गई थी.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.