Bharat Express

“ये कैसी मोहब्बत, जो सिखों का नरसंहार करे”, राहुल गांधी के ‘नफरत के बाजार..’ वाले बयान पर स्मृति ईरानी ने कसा तंज

Smriti Irani On Rahul Gandhi: कांग्रेस नेता राहुल गांधी पिछले दिनों अमेरिका दौरे पर गए थे. वहां उन्होंने भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित किया था. राहुल ने कहा था कि ‘हम नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान’ खोलने आए हैं. राहुल के इस बयान के बाद से भाजपा नेता उनपर हमलावर हैं.

Smriti Irani On Rahul Gandhi

Smriti Irani On Rahul Gandhi

Smriti Irani On Rahul Gandhi: कांग्रेस नेता राहुल गांधी पिछले दिनों अमेरिका दौरे पर गए थे. वहां उन्होंने भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित किया था. राहुल ने कहा था कि ‘हम नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान’ खोलने आए हैं. राहुल के इस बयान के बाद से भाजपा नेता उनपर हमलावर हैं. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने तो यहां तक कह दिया था कि कांग्रेस ने नफरत का मेगा शॉपिंग मॉल खोल दिया है. इसी कड़ी में अब केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी को आड़े हाथों लिया है.

ये कैसी मोहब्बत जो चारा लूटने वालों का साथ दे-स्मृति ईरानी

उन्होंने कहा कि राहुल का ये कैसा इश्क है, जो देश से नहीं अपनी राजनीतिक सियासत से है. ये कैसी मोहब्बत है, जो सिखों का नरसंहार करे. ये कैसी मोहब्बत है, जो कोयला लूटे और चारा लूटने वालों का साथ दे. ये कैसी मोहब्बत है जो पवित्र सेंगोल का अपमान करे, ये कैसी मोहब्बत है कि देश की राजधानी में भारत तेरे टूकड़े होंगे बोलते हों.

स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी पर इससे पहले भी राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा था कि मैं राहुल गांधी से सवाल पूछना चाहती हूं, आपने विदेश में जाकर कहा था कि देश में उनको किसी विश्वविद्यालय में बोलने का अधिकार नहीं है, अगर ऐसा है तो 2016 में दिल्ली के एक विश्वविद्यालय में भारत तेरे टूकड़े होंगे का नारा लगने के समय वह वहां क्यों गये थे. उन्होंने वहां जाकर किसका समर्थन किया था। और वह क्या था?

ये भी पढ़ें: नहीं छिनेगा AAP सांसद राघव चड्ढा का सरकारी बंगला, पटियाला हाउस कोर्ट ने राज्यसभा सचिवालय के आदेश पर लगाई रोक

राहुल गांधी को भारत का गौरव पचता नहीं- जेपी नड्डा

बता दें कि स्मृति ईरानी से पहले जेपी नड्डा ने राहुल गांधी पर निशाना साधा था. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी आप मोहब्बत की दुकान नहीं चला रहे, आप नफरत का मेगा शॉपिंग मॉल खोलकर बैठे हैं. उन्होंने आगे कहा कि जब-जब भारत के नेतृत्व का लोहा लोग मानते हैं. तब-तब राहुल गांधी को समस्या हो जाती है.

जेपी नड्डा ने कहा, “जब-जब भारत नए कीर्तिमान स्थापित करता है, तब-तब कांग्रेस के ‘युवराज’ राहुल गांधी को भारत का गौरव पचता नहीं है. एक ओर सर्जिकल स्ट्राइक पर प्रश्न खड़ा करते हैं, हिंदू-मुस्लिम को बांटने की बात करते हैं और दूसरी ओर कहते हैं कि हम मोहब्बत की दुकान चला रहे हैं”.

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read