Bharat Express

लखनऊ में इस वजह से विश्वकप फाइनल जीत जाती टीम इंडिया! अखिलेश ने वजह बताते हुए ले ली BJP की चुटकी

अखिलेश ने कहा कि अगर ये मुकाबला गुजरात की जगह लखनऊ में होता तो टीम इंडिया को भगवान विष्णु और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का आशीर्वाद मिलता.

अखिलेश यादव (फोटो सोशल मीडिया)

UP Politics: जबसे इंडिया ऑस्ट्रेलिया से विश्व कप का फाइनल मैच हारी है, तभी से इस बात को लेकर सियासी बवाल मचा हुआ है. विपक्षी दलों के बयान पर बयान सामने आ रहे हैं और इसको लेकर भाजपा को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है. हालांकि इस मैच में मिली हार से भारतवासी भी बहुत दुखी हैं लेकिन इस पर लगातार विपक्षी दलों के नेता भी हमला बोल रहे हैं. संजय राउत के बाद अब ताजा बयान अखिलेश यादव की ओर से सामने आया है. सपा प्रमुख ने दावा करते हुए कहा कि अगर विश्वकप का फाइनल मैच गुजरात की जगह पर लखनऊ में होता तो टीम इंडिया ही ये मैच जीतती.

पीडीए साइकिल यात्रा के दौरान इटावा में आयोजित एक कार्यक्रम में शिरकत करते हुए अखिलेश यादव ने दावा किया कि अगर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाने वाला मुकाबला गुजरात की जगह लखनऊ में होता तो टीम इंडिया हर हाल में फतह हासिल करती. उन्होंने आगे कहा कि भारतीय टीम को भगवान विष्णु और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का आशीर्वाद मिलता. बता दें कि 19 नवम्बर को भारतीय क्रिकेट टीम वर्ल्ड कप फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया से 6 विकेट से हार गई. यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया था. भारत की हार पर पहले संजय राउत और अब उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने हमला बोला है.

ये भी पढ़ें– Ayodhya Ram Mandir: 80 फीसदी पूरा हुआ राम मंदिर का निर्माण कार्य, अब इस हिस्से में तेज गति से आगे बढ़ा काम

लखनऊ में मैच जीतने की सपा प्रमुख ने बताई वजह

अखिलेश यादव ने इकाना स्टेडियम का नाम लेते हुए चुटकी ली और कहा कि, पहले लखनऊ के स्टेडियम का नाम इकाना था जो कि भगवान विष्णु का नाम है, इसके बाद बीजेपी ने इसका नाम बदल कर अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर रख दिया. इसी वजह से अगर फाइनल मैच लखनऊ के स्टेडियम में होता तो भगवान विष्णु के साथ ही अटल बिहारी वाजपेयी का आशीर्वाद भी टीम इंडिया को मिलता और हम फाइनल मैच जीत जाते. इसी के साथ अखिलेश ने पिच को लेकर हमला बोला और कहा कि, अब सुनने में आ रहा है कि वहां की पिच में गड़बड़ी थी.

खेलों में राजनीति कर रही है भाजपा

बता दें कि मैच की हार पर हमला बोलने के साथ ही सपा प्रमुख ने कपिल देव को मैच में आमंत्रित न करने पर भी सवाल खड़े किए हैं और भाजपा पर निशाना साधा है. अखिलेश ने एक्स ( ट्विटर) पर कहा कि बीजेपी के राज में खिलाड़ियों के साथ अपमानजनक व्यवहार सिर्फ महिला कबड्डी खिलाड़ियों के साथ ही नहीं हो रहा, बल्कि अब क्रिकेट के खिलाड़ियों के साथ ही दुर्व्यवहार हो रहा है. इसी के साथ कपिल देव को लेकर कहा कि कपिल देव ने भारत को पहला वर्ल्ड कप जिताया था, वो देश के आदर्श हैं, लेकिन फाइनल मैच में उन्हें न बुलाना उनका अपमान करना है, जिससे हर खेल प्रेमी दुखी है. इसी के साथ अखिलेश ने भाजपा पर खेलों में राजनीति करने का भी आरोप लगाया है और निंदनीय बताया है.

संजय राउत ने कहा मुम्बई में होना चाहिए था मैच

बता दें कि अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए फाइनल मैच को लेकर इससे पहले शिवसेना (उद्धव गुट) सांसद संजय राउत ने भी नाराजगी जाहिर कर चुके हैं और उन्होंने फाइनल मैच को लेकर कहा था कि,इसे मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होना चाहिए था. अगर ऐसा होता तो टीम इंडिया मैच जीत जाती. इसी के साथ उन्होंने भी भाजपा पर निशाना साधा था और कहा था कि, इस बार क्रिकेट में एक राज्य की राजनीतिक लॉबी की एंट्री हो गई है. इसी के साथ ही संजय ने मैच को भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया नहीं बल्कि बीजेपी बनाम ऑस्ट्रेलिया का नाम दिया था.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read