Bharat Express

राजनीति से संन्यास की अटकलों पर सोनिया गांधी ने लगाया विराम, कही ये बड़ी बात

रायपुर में पार्टी के 85वें महाधिवेशन में भाषण देते हुए सोनिया गांधी ने कहा था कि इस बात की खुशी है कि भारत जोड़ो यात्रा के साथ उनकी पारी का अंत हो सका.

sonia gandhi

कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी (फोटो फाइल)

कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी राजनीति में लंबी पारी खेल चुकी हैं. हाल ही में हुए छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के महाधिवेशन में अपने भाषण में उन्होंने यह कहा था कि भारत जोड़ो यात्रा के साथ मेरी पारी का सुखद अंत हुआ. सोनिया गांधी का इतना कहना था कि उनके राजनीतिक संन्यास को लेकर चर्चाएं शुरू हो गईं.

तो संन्यास नहीं लेंगी सोनिया गांधी

अपने राजनीतिक संन्यास की अटकलों को कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पूरी तरह खारिज कर दिया है. कांग्रेस प्रवक्ता अलका लांबा ने सोनिया गांधी की तरफ से इस बात को कहा कि वह कभी रिटायर नहीं हुईं हैं और न ही कभी आगे होने वाली हैं.

मीडिया न करे गलत व्याख्या

अलका लांबा ने मीडिया पर आरोप लगाते हुए कहा कि मीडिया को सोनिया गांधी का भाषण गलत तरीके से पेश करना नहीं चाहिए. जब इन खबरों के बारे में मैंने उनसे चर्चा की तो उन्होंने मुस्कुराते हुए इस बात से इंकार कर दिया. वहीं इससे पहले कांग्रेस नेता कुमारी सैलजा ने भी उनके इस भाषण का अर्थ बताते हुए कहा था कि उनका मतलब अध्यक्ष के तौर पर उनकी पारी पूरी होने से था. राजनीति से उन्होंने संन्यास नहीं लिया है.

आसान नहीं रिटायरमेंट की राह

सोनिया गांधी अभी भी संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (UPA) की अध्यक्ष हैं. ऐसे में 2024 के लोकसभा चुनाव में उनकी भूमिका काफी खास हो सकती है. ममता बनर्जी, नीतीश कुमार और कई अन्य अन्य विपक्षी नेताओं से उनके संबंधों के चलते अगर किसी तरह के गठबंधन की संभावना बनती है तो सोनिया गांधी की भूमिका अहम रहेगी.

इसे भी पढ़ें: UP News: दाढ़ी मामले में शुरू हुई सियासत, सपा सांसद ने फतवे का किया समर्थन तो तनवीर रिजवी ने किया विरोध, बोले- “मदरसा नियमावली में नहीं लागू है कोई ड्रेस कोड”

महाधिवेशन में कही थी यह बात

शनिवार को रायपुर में पार्टी का 85वां महाधिवेशन हुआ था. इसमें भाषण देते हुए कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा था कि इस बात की खुशी है कि भारत जोड़ो यात्रा के साथ उनकी पारी का अंत हो सका. जिसके बाद से ही इसके अलग-अलग अर्थ निकाले जा रहे थे.



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read