Bharat Express

Manish Kashyap: “उसने हमेशा बिहार के लोगों के भले के लिए ही आवाज उठाई है”, यूट्यूबर मनीष कश्यप को मिला सोनू सूद का साथ

बिहार के यूट्यूबर मनीष कश्यप को कथित तौर पर तमिलनाडु में बिहार के प्रवासी मजदूरों से संबंधित फर्जी वीडियो प्रसारित करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.

Manish Kashyap

मनीष कश्यप को मिला सोनू सूद का साथ

Manish Kashyap: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) ने बिहार के यूट्यूबर मनीष कश्यप का समर्थन किया है. सोनू सूद ने मनीष को लेकर एक ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा है- “मनीष कश्यप ने हमेशा बिहार के लोगों के लिए ही आवाज उठाई है.”

अभिनेता सोनू सूद (Sonu Sood) ने अपने ट्विटर पर लिखा है – “जितना भी मैं मनीष कश्यप (Manish Kashyap) को जानता हूं उसने हमेशा बिहार के लोगों के भले के लिए ही आवाज उठाई है. हो सकता है उस से कुछ गलती भी हुई हो. पर यह बात मैं यक़ीन से कह सकता हूं कि वो देशहित के लिये ही लड़ा है. न्याय और कानून से ऊपर हमारे देश में कुछ नहीं. जो भी होगा सही ही होगा.

मनीष की याचिका पर मंगलवार को सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट

सुप्रीम कोर्ट ने बिहार के यूट्यूबर मनीष कश्यप (Manish Kashyap) की उस याचिका पर मंगलवार को सुनवाई करेगा, जिसमें उसने अपने खिलाफ विभिन्न स्थानों पर दायर प्राथमिकियों को एक साथ सम्बद्ध करने का अनुरोध किया है. न्यायमूर्ति कृष्ण मुरारी और न्यायमूर्ति संजय करोल की पीठ इस मामले की सुनवाई सोमवार को नहीं कर सकी, क्योंकि लंच के बाद यह नहीं बैठ सकी. इस मामले को जल्द सुनवाई के लिए पिछले सप्ताह चीफ जस्टिस डी. वाई. चंद्रचूड़ के समक्ष उल्लेख किया गया था, हालांकि उन्होंने याचिकाकर्ता को तत्काल राहत देने से इनकार कर दिया था.

अधिवक्ता एपी सिंह के माध्यम से शीर्ष अदालत में दायर अपनी याचिका में याचिकाकर्ता ने तमिलनाडु में उसके खिलाफ दर्ज सभी प्राथमिकियों को बिहार में दर्ज प्राथमिकियों के साथ सम्बद्ध करने की मांग की है. याचिका में कहा गया है कि उनके खिलाफ कई प्राथमिकी दर्ज की गयी है, जिनमें बिहार में तीन और तमिलनाडु में दो प्राथमिकी शामिल है.

ये भी पढ़ें: IPL 2023: “इनकी हिम्मत कैसे हुई? लफंगे टाइप के…” IPL में भोजपुरी स्टार्स की कमेंट्री पर भड़कीं ‘यूपी में का बा’ फेम नेहा सिंह राठौर

गौरतलब है कि बिहार के यूट्यूबर मनीष कश्यप (Manish Kashyap) को कथित तौर पर तमिलनाडु में बिहार के प्रवासी मजदूरों से संबंधित फर्जी वीडियो प्रसारित करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.

-भारत एक्सप्रेस

Also Read