Bharat Express

UP Assembly: अखिलेश बोले- “हम चाहते हैं कि मुख्यमंत्री देश की आवाज बनें.” BJP विधायक ने ली सपा प्रमुख की चुटकी

UP Assembly: अखिलेश यादव ने कहा कि देश का सबसे बड़ा राज्य यूपी है. यहां की विधानसभा में देश के एक और राज्य में हुई घटना पर चर्चा होनी चाहिए.

विधानसभा में अखिलेश यादव (फोटो ट्विटर)

UP Assembly Monsoon Session: सोमवार को यूपी विधानमंडल का मानसून सत्र शुरू हुआ और इस दौरान सत्ता पक्ष को घेरने के लिए विपक्ष खासतौर से सपा प्रमुख अखिलेश यादव पूरी तैयारी के साथ पहुंचे. उन्होंने मणिपुर हिंसा मामले को लेकर योगी सरकार को घेरने की कोशिश की और फिर सपा सदस्यों द्वारा यूपी विधानसभा में जोरदार हंगामा किया गया. एक ओर मणिपुर हिंसा और दो महिलाओं के साथ हुई बर्बरता को लेकर अखिलेश ने विधानसभा में चर्चा कराने की अपील की. वहीं नियमों का हवाला देकर विधानसभा स्पीकर सतीश महाना ने इस पर चर्चा से इनकार कर दिया.

अखिलेश यादव ने कहा कि देश का सबसे बड़ा राज्य यूपी है. यहां की विधानसभा में देश के एक और राज्य में हुई घटना पर चर्चा होनी चाहिए. उनकी इस मांग पर विधानसभा अध्यक्ष ने नियम की जानकारी देते हुए कहा कि किसी अन्य राज्य के बारे में यहां चर्चा नहीं हो सकती. इसका प्रदेश से कोई जुड़ाव नहीं है. इस पर अखिलेश ने अपनी बात को जारी रखते हुए कहा कि सीएम योगी आदित्यनाथ तो हर प्रदेश में वोट मांगने जाते हैं. उनकी मांग राष्ट्रीय स्तर पर होने वाले चुनावों में होती है. अखिलेश ने मुख्यमंत्री पर तंज कसा और कहा कि मणिपुर चुनाव में भी वह वोट मांगने गए थे. इसलिए मणिपुर के मुद्दे पर चर्चा कर लोगों के बीच बनी डर की भावना को दूर किया जाना चाहिए.

ये भी पढ़ें- “दिल्ली में सुपर CM बनाना चाहती है BJP, यह बिल पूरी तरह से असंवैधानिक”, दिल्ली सेवा बिल पर बहस के दौरान बोले अभिषेक मनु सिंघवी

बीजेपी विधायक ने ली चुटकी

अखिलेश ने सीएम योगी को सुझाव तक दे डाला और कहा, “मणिपुर मुद्दे पर बोलकर उन्हें देश की आवाज बन जाना चाहिए. हम तो चाहते हैं कि मुख्यमंत्री देश की आवाज बनें.” इस पर भाजपा विधायकों ने अखिलेश की चुटकी ली. एक बीजेपी विधायक ने कहा, “चलिए आपने मान लिया, सीएम योगी आदित्यनाथ राष्ट्रीय स्तर के नेता हैं.” दूसरी ओर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि मणिपुर में जो कुछ हुआ, वह गलत है, लेकिन हम इस पर विधानसभा में चर्चा नहीं करेंगे.

-भारत एक्सप्रेस

Also Read