गोरखपुर रीजन में 650 विशेष बसें चलाने का ऐलान
दीपावली और लोक आस्था का महापर्व छठ आने वाला है, जिसे ध्यान में रखते हुए उत्तर प्रदेश परिवहन निगम ने यात्रियों की सुविधाओं के लिए गोरखपुर रीजन से 650 विशेष बसें चलाने का ऐलान किया है. 17 अक्टूबर से इन बसों का परिचालन शुरू किया जाएगा. 1 नवंबर तक ये बसें दिल्ली, कानपुर, लखनऊ, वाराणसी और प्रयागराज के साथ आसपास के जिलों के लिए निकलेंगी. रोडवेज विभाग विशेष बसों का रूट चार्ज तैयार करने में जुटा है.
उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक प्रमोद कुमार तिवारी ने जानकारी दी है कि गोरखपुर रीजन में गोरखपुर, राप्तीनगर, देवरिया, बस्ती, सिद्धार्थनगर, निचलौल, सोनौली, पडरौना डिपो शामिल हैं. यात्रियों की सुविधा को देखते हुए सभी डिपो से बसों का संचालन किया जाएगा. चालकों-परिचालकों और कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई है.
सबसे महत्वपूर्ण बात ये है कि उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग लखनऊ के प्रारंभिक अर्हता परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों के लिए परिवहन निगम ने तैयारी पूरी कर ली है. 15 और 16 अक्टूबर को होने वाली परीक्षा में दूसरे जिलों से आने वाले परीक्षार्थियों के लिए विभिन्न रूटों पर आठ डिपो की 227 बसें तैनात की जाएंगी. जरूरत पड़ने पर अनुबंधित बसों को भी चलाए जाने की योजना बनाई जा रही है. परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक प्रमोद कुमार तिवारी ने कहा कि शासन के निर्देश पर निगम ने इसके लिए अपनी तैयारी पूरी कर ली है.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.