चीनी महिला जासूस की खबर से हड़कंप (फोटो ट्विटर)
Bodh Gaya: बिहार के बोधगया में चीनी जासूस के होने की खबर सामने आ रही है. जानकारी के मुताबिक ये चीन की महिला जासूस है और ऐसा बताया जा रहा है कि ये चीनी महिला जासूस दलाई लामा को अपना निशाना बना सकती है. इस महिला को दलाई लामा (Dalai Lama) के प्रवचन के दौरान देखा गया था. बौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा इस समय बिहार के दौरे पर है और वो यहां एक महीने के प्रवास पर हैं. वो बोधगया में चल रहे काल चक्र पूजा में शामिल होने आए हैं. दलाई लामा की सुरक्षा को लेकर बिहार पुलिस (Bihar Police) अलर्ट हो गई है.
सूत्रों के मुताबिक बताया जा रहा है कि पुलिस ने अब इस चीनी महिला की तलाश जोर-शोर से शुरू कर दी है. बुधवार को इस चीनी महिला जासूस का पुलिस ने स्केच जारी किया था. जिसके बाद से सनसनी फैल गयी. वहीं खबरों के मुताबिक ये चीनी महिला पिछले 2 साल से देश के अलग-अलग हिस्सों में रही है. हालांकि फॉरेन सेक्टर में इसका कोई रिकॉर्ड नहीं है.
दो साल से मिल रहे हैं इनपुट
बोधगया में जिस चीनी महिला पर दलाई लामा की जासूसी करने का शक है उसका नाम मिस सांग सिओन बताया जा रहा है. इस महिला को दलाई लामा के प्रवचन के दौरान देखा गया था. वहीं इस मामले पर गया की SSP हरप्रीत कौर ने बताया” गया पुलिस को यह इनपुट मिला है कि यहां चीन की एक महिला रह रही है. पिछले दो साल से उसके बारे में इनपुट मिल रहे थे. लेकिन अचानक वह महिला गायब हो गई जिससे संदेह पैदा हो रहा है. महिला के चीनी जासूस होने की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता है.”
दलाई लामा की सुरक्षा को बढ़ाया गया
इस महिला की खबर सामने आते ही दलाई लामा की सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है.चीनी महिला को ढूंढने के लिए पुलिस सोशल मीडिया का सहारा ले रही है. वहीं केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों और खुफिया एजेंसियां का रडार भी इस चीनी महिला को ट्रैक करने में लगा है. लेकिन अभी तक संदिग्ध चीनी महिला सांग सिओन के बारे में कुछ भी पता नहीं चला है.
– भारत एक्सप्रेस