प्रतिमा क्षतिग्रस्त होने की जानकारी देते एएसपी कानपुर देहात, राजेश पांडेय
Kanpur Dehat: उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात से एक चौंका देने वाली खबर सामने आ रही है. यहां एक मंदिर में हनुमान जी की प्रतिमा क्षतिग्रस्त होने के बाद पुलिस ने जांच बिठा दी है. वहीं मंदिर के महंत का दावा है कि प्रतिमा अपने आप ही टूट गई. प्रतिमा के ऊपर अगर ऊंगली डालो तो ऊंगली अंदर चली जाती है. महंत ने ये भी कहा है कि इसमें कोई घबराने वाली बात नहीं है और न ही इसके लिए कोई दोषी है.
Uttar Pradesh | An idol of Lord Hanuman has been found damaged in the Shukla Talab complex area under Akbarpur PS limits. The forensic team has investigated the spot. Some people have given a complaint & a case is being registered and action will be taken against the culprits:… pic.twitter.com/Q7jOfcHA12
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) April 22, 2023
मीडिया सूत्रों के मुताबिक अकबरपुर थाने के पास स्थित शुक्ल तालाब परिसर में बने शिव मंदिर में लगी हनुमान जी की प्रतिमा का कुछ भाग क्षतिग्रस्त होने के बाद भक्तों और मंदिर के पुजारियों में पहले तो हड़कम्प मच गया. भक्त प्रतिमा के क्षतिग्रस्त होने के कारण को अपशगुन मान रहे हैं तो वहीं इस मामले में पुलिस को भी जानकारी दी गई. पहले आशंका जताई गई कि किसी ने मंदिर में घुस कर प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया. इस पर पुलिस मौके पर पहुंची और मंदिर का दौरा किया. इस दौरान मंदिर परिसर में पुलिस भी तैनात कर दी गई.
वहीं एएसपी कानपुर देहात, राजेश पांडेय ने न्यूज एजेंसी एएनआई को दिए बयान में कहा कि, अकबरपुर थाना क्षेत्र के शुक्ल तालाब परिसर क्षेत्र में भगवान हनुमान की एक मूर्ति क्षतिग्रस्त पाई गई है. फोरेंसिक टीम ने मौके की जांच की है. कुछ लोगों ने तहरीर दी है और मामला दर्ज कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. बता दें कि घटना 22 अप्रैल को हुई थी.
इस पूरे मामले में कानपुर देहात पुलिस ने एक वीडियो ट्विटर पर ट्वीट किया है. कानपुर देहात पुलिस द्वारा ट्वीट किए गए वीडियो में मंदिर के पुजारी व महंत बता रहे हैं कि हनुमान जी की पूजा होती रही है. पूजा करते-करते उनका चेहरा और दाढ़ी इतनी बढ़ गई कि जो अपने आप गिर गई. अंदर से देखा गया तो अंदर सब उसमें पोला टाइप है. अंगुली घुसती है. जो वंदन पहले लगाते होंगे तो काला-काला हो गया और घी भी लगाते हैं तो वजन पड़ने पर गिर गई है. राम जी की कृपा से ऐसा कुछ भी नहीं हुआ है.
दिनाँक-22.4.23 को सूचना प्राप्त हुई थी कि शुक्ला तालाब स्थित भगवान शिव मन्दिर में हनुमान जी की प्रतिमा स्थापित है जिसे कुछ लोगों द्वारा तोड़ दिया गया है,जिस सम्बन्ध में महंत श्री देव नारायण दास आश्रम गौरियापुर,वृंदावन से पधारे महाराज श्री शिवानंद गिरि जी के द्वारा दी गयी जानकारी। pic.twitter.com/zM3qolfrVC
— Kanpur Dehat Police (@kanpurdehatpol) April 23, 2023
-भारत एक्सप्रेस