Bharat Express

UP Police Recruitment Exam: सिपाही भर्ती पेपर लीक मामले में STF को मिली बड़ी सफलता, मुख्य आरोपी गिरफ्तार, पहले भी जा चुका है जेल

UP News: उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती पेपर लीक मामले में UP STF लगातार कार्रवाई कर रही है. अब तक इस मामले में 54 से अधिक आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है.

UP Police Recruitment Paper Leak Case

फाइल फोटो- सोशल मीडिया

UP Police Recruitment Paper Leak Case: उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती पेपर लीक मामले में UP STF को बड़ी सफलता मिली है. बुधवार को एसटीएफ मेरठ की यूनिट ने मुख्य आरोपी राजीव नयन को गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि 17, 18 फरवरी को यूपी पुलिस की सिपाही भर्ती को लेकर लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया था. परीक्षा के दूसरे दिन पेपर लीक होने को लेकर तमाम साक्ष्य सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे. इसी के बाद पुलिस छानबीन में पेपर लीक मामले को सही पाया गया. इस पर प्रदेश सरकार ने परीक्षा रद्द कर दी थी. हालांकि सरकार ने 6 महीने के अंदर ही परीक्षा फिर से कराने की बात कही है. तो वहीं इस मामले में लगातार यूपी पुलिस व एसटीएफ नकल माफियाओं की धरपकड़ करने में जुटी है.

पेपर लीक मामले में मेरठ एसटीएफ की टीम अब तक 54 से अधिक आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है. इसी क्रम में बुधवार को एसटीएफ की मेरठ टीम ने मुख्य आरोपी राजीव नयन मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया है. वह थाना कंकरखेड़ा मेरठ के केस क्राइम 166/24 अन्तर्गत धारा 420/467/468/471/120B IPC 2/3/7/8/9 उत्तर प्रदेश सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम में काफी समय से वांछित चल रहा था. एसटीएफ सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक वह प्रयागराज के थाना मेजा ग्राम अमोरा का रहने वाला है, लेकिन वर्तमान में वह भरतनगर जेके रोड भोपाल में रह रहा था. वह पहले भी कई बार जेल जा चुका है. एक पुलिस अधिकारी के मुताबिक इससे पहले वह एनएचएम घोटाले में ग्वालियर और यूपी टेट पेपर लीक में मामले में कौशांबी से जेल जा चुका है.

ये भी पढ़ें-Lok Sabha Election-2024: मुख्तार के भाई अफजाल लोकसभा चुनाव लड़ पाएंगे या नहीं? आज हाईकोर्ट में तय होगी किस्मत

रिसॉर्ट में परीक्षा से एक दिन पहले ही साल्व कराया गया था पेपर

गिरफ्तार राजीव ने पूछताछ में खुलासा किया है कि परीक्षा से एक दिन पहले ही पेपर साल्व करा दिया गया था. उसने अपने गैंग के साथ मिलकर गुड़गांव के अलावा रीवा के भी एक रिसोर्ट में मोटी रकम लेकर अभ्यर्थियों को पेपर साल्व कराया था. एसटीएफ इस मामले में उससे आगे की भी पूछताछ कर रही है. इसी के साथ ही राजीव के अन्य साथियों के बारे में भी एसटीएफ पूछताछ कर रही है. एसटीएफ के एक अधिकारी ने कहा कि मामले में सभी आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

-भारत एक्सप्रेस

 



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read