Vande bharat express (फाइल फोटो)
West Bengal: पश्चिम बंगाल में एक बार फिर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को पत्थरबाजों ने अपना निशाना बनाया है. ट्रेन पर हुए पथराव में एक कोच की खिड़की के शीशे टूट गए हैं. शनिवार की शाम को घटी पथराव की यह घटना पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के फरक्का के पास हुई थी. वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर पथराव की इस घटना के बाद पूर्वी रेलवे के सीपीआरओ कौशिक मित्रा का कहना है कि यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण घटना है और इस मामले की जांच की जाएगी.
प्रशासन हुआ सतर्क
घटना के बाद रेल प्रशासन सतर्कता बरत रहा है. रेलवे अधिकारी कौशिक मित्रा ने घटना की निंदा करते हुए इसकी जांच के आदेश भी दे दिए गए हैं. उन्होंने कहा है कि इस पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जाएगी. आगे इस तरह की घटना ना हो इसके लिए उन्होंने लोगों को जागरुक करने की भी बात कही है. वहीं घटना के बाद ट्रेन में सवार यात्रियों में भी काफी गुस्सा था.
पश्चिम बंगाल: 11 मार्च की शाम को फरक्का के पास वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर पथराव किया गया।
पूर्व रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) कौशिक मित्रा ने कहा, "यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। इसकी जांच की जाएगी, जांच के आदेश दिए गए हैं।" pic.twitter.com/meNpXeQ47a
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 11, 2023
जनवरी में भी हुई थी इस तरह की घटना
इससे पहले जनवरी 2023 में भी इस तरह की एक घटना हुई थी. तब रेलवे सुरक्षा बलों (RPF) के अनुसार दार्जिलिंग जिले के फांसीदेवा क्षेत्र के पास वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर पथराव हुआ था. जिसमें दो डिब्बों की दो खिड़कियों के शीशे क्षतिग्रस्त हो गए थे. दार्जिलिंग जिले के फांसीदेवा इलाके के पास यह घटना हुई थी. इस मामले में सीआरपीएफ का कहना था कि पथराव के कारण वंदे भारत एक्सप्रेस की खिड़कियां उस समय क्षतिग्रस्त हो गईं, जब ट्रेन न्यू जलपाईगुड़ी की ओर बढ़ रही थी. वहीं जनवरी माह में ही मालदा के करीब हावड़ा से न्यू जलपाईगुड़ी जाने वाली ट्रेन पर भी पथराव की घटना सामने आई थी, जिसमें ट्रेन के शीशे टूट गए थे.
इसे भी पढ़ें: आतंकवाद किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं, हैदराबाद में CISF के 54वें स्थापना दिवस के मौके पर बोले अमित शाह
फरवरी में यहां टूटे ट्रेन के शीशे
फरवरी के महीने में भी सिकंदराबाद से विशाखापट्टनम जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव हुआ था. उस समय ट्रेन तेलंगाना के महबूबाबाद जिले से गुजर रही थी. पथराव से ट्रेन की खिड़कियों को नुकसान पहुंचा था.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.