अपनी पत्नी डॉ. नवजोत कौर सिद्धू के साथ सिद्धू
Navjot Kaur Sidhu Health: पंजाब कांग्रेस के नेता नवजोत सिंह सिद्धू हाल ही में जेल से सजा काट कर निकले हैं. उनके जेल में रहने के दौरान उनकी पत्नी डॉ. नवजोत कौर सिद्धू ने अपने कैंसर को लेकर एक ट्विट किया था. वहीं आज डॉक्टरों द्वारा उनका ऑपरेशन किया गया जो कि सफल रहा.
सिद्धू ने ट्वीट कर दी जानकारी
अपनी पत्नी के सफल ऑपरेशन की जानकारी सिद्धू ने ट्वीट के जरिए दिया है. नवजोत सिद्धू ने लिखा है कि ‘आप सभी की शुभकामनाओं और आशीर्वाद से मेरी पत्नी का ऑपरेशन सफल रहा, उसकी रिपोर्ट सकारात्मक है और वह ठीक होने की राह पर है, उसका व्यवहार बच्चों जैसा हो गया है, एक अनुशासित उपचार आहार का पालन करने के लिए निरंतर विश्वास और प्रोत्साहन की आवश्यकता है …’
With all your good wishes and blessings my wife’s operation was successful, her reports are positive and she’s on the road to recovery , Her mannerism has become Child-Like , needs constant convincing and encouragement to follow a disciplined treatment regimen … pic.twitter.com/d70EgFMWPI
— Navjot Singh Sidhu (@sherryontopp) April 24, 2023
सिद्धू ने जानकारी देते हुए बताया कि उनकी पत्नी नवजोत कौर लेफ्ट ब्रेस्ट में स्टेज 2 कार्सिनोमा कैंसर हो गया था. उन्होंने बताया कि जब उन्हें इस बात की जानकारी हुई तो इसके इलाज के लिए रेडिकल मास्टक्टोमी करवाई थी. डॉ. नवजोत कौर सिद्धू की इस सर्जरी को टाटा कैंसर अस्पताल के पूर्व वरिष्ठ कंसल्टेंट सर्जिकल ऑन्कोलॉजिस्ट डॉ. रूपिंदर सिंह ने किया. यह ऑपरेशन इंडस इंटरनेशनल अस्पताल में किया गया.
पत्नी ने किए थे भावनात्मक पोस्ट
डॉ. नवजोत कौर का कैंसर दूसरे स्टेज पर था. ऑपरेशन करवाने से पहले जब उनके पति जेल में थे तब उन्होंने अपने पति नवजोत सिंह सिद्धू के लिए इमोशनल पोस्ट शेयर किए थे. अपने पोस्ट में उन्होंने लिखा था कि मैने सिर्फ आपका इंतजार किया, आपने बार-बार न्याय के लिए गुहार लगाई, लेकिन न्याय नहीं मिला. सत्य बहुत शक्तिशाली होता है, ये बार-बार परीक्षा लेता है.
इसे भी पढ़ें: UP News: फर्जी RAW ऑफिसर बनकर लड़कियों से ठगी करने वाला गिरफ्तार, 6 साल पहले ITBP से हुआ था बर्खास्त
कहा था अब और इंतजार नहीं कर सकती
डॉ. नवजोत कौर ने अपने पोस्ट में लिखा था कि, माफ किजिएगा मैं अब और आपका इंतजार नहीं कर सकती क्योंकि मुझे दूसरे स्टेज का कैंसर है. वहीं उन्होंने उस दिन सर्जरी का जिक्र किया था और कहा था कि इसके लिए किसी को दोष नहीं दिया जा सकता है क्योंकि ये भगवान की मर्जी है.