भारतीय वायु सेना के फाइटर प्लेन जमकर गरजे
Sukhoi And Jaguar Air Show In Sultanpur: आज उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर के आसमान में भारतीय वायु सेना के फाइटर प्लेन सुखोई, मिराज और जगुआर ने करतब दिखाए. इसे देखने के लिए भारी संख्या में लोग उमड़ पड़े. अरवल कीरी करवत में पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर बनी हवाई पट्टी पर देश के खास लड़ाकू विमान मिराज-2000, सुखोई, जगुआर ने लैंडिंग अभ्यास किया और जमकर हवा में करतब दिखाए. इस शो में हेलीकॉप्टर सहित विभिन्न प्रकार के विमानों ने भी हिस्सा लिया. मालूम हो कि इस दौरान सेना और एयरफोर्स के अधिकारी मौजूद रहे.
#UttarPradesh : पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर भारतीय वायुसेना के विमानों का अभ्यास सत्र, जंगी जहाजों ने दिखाई ताकत.#UPNews #PurvanchalExpressway #indianairforce @IAF_MCC @IAF_INDIA #BharatExpress pic.twitter.com/dBKl3KsJo9
— Bharat Express (@BhaaratExpress) June 24, 2023
बता दें कि पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर बनी हवाई पट्टी पर एयर शो के एक दिन पहले लड़ाकू विमानों जगुआर और सुखोई ने पूर्वाभ्यास भी किया था. इस दौरान सुल्तानपुर के आसमान में करीब एक घंटे तक उड़ानों का सिलसिला चला और लड़ाकू विमान गरजते रहे. तो वहीं वायुसेना के अधिकारियों ने हवाई पट्टी पर हेलीकाप्टर उतार कर निरीक्षण भी किया था. वहीं इस सम्बंध में यूपीडा के मैनेजर इमरान ने मीडिया को जानकारी दी थी कि लड़ाकू विमानों ने शनिवार को होने वाले एयर शो का रिहर्सल किया है. हालांकि शुक्रवार को यहां पर किसी भी विमान की लैंडिंग नहीं हुई थी, लेकिन यहां से आसमान पर काफी देर तक लड़ाकू विमान गरज रहे थे. एक साथ दोनों विमान उड़ रहे थे तो उसे देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग सड़कों व घरों की छत पर एकत्र हो गए थे. बता दें कि इस दौरान हवाई पट्टी के आसपास सुरक्षा बल और पुलिस का कड़ा पहरा रहा.
बताते चलें कि 17 नवंबर 2021 को भी मिराज व सुखोई ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सामने करतब दिखाए थे. इसी दिन पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का लोकार्पण हुआ था और तत्समय भी वायुसेना के जंगी जहाजों सुखोई व मिराज ने करतब दिखाए थे. बता दें कि हवाई पट्टी क्षेत्र में इन दिनों रूट डायवर्जन लागू है जो कि 25 जून की रात तक रहेगा.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.