वीडियो ग्रैब
आशुतोष मिश्रा
Sultanpur: उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर मेंभाजपा सांसद वरुण गांधी द्वारा बनवाई गई नवीन बाधमंडी (खाट, कुर्सी आदि) के दुकानदार को एक महिला ने अपने गुर्गों से बुरी तरह से पिटवा दिया है. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
जानकारी सामने आ रही है कि मंडी के एक दुकानदार की दुकान के सामने ही महिला बदमाश जबरन अवैध दुकान लगा रही थी, जिसका उसने विरोध किया. इसी के बाद महिला बदमाश ने अपने गुर्गों को बुलाकर दुकानदार को पिटवा दिया है. यह महिला इलाके में महिला डॉन के नाम से चर्चित है और उस पर कई मुकदमे भी दर्ज हैं. इस मामले में भी पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और घायलों को इलाज के लिए राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है.
मामला कोतवाली नगर के पांचोपीरन से सामने आया है. जानकारी के मुताबिक, पांचोपीरन कस्बे में बनी नवीन बाधमंडी में अवैध दुकान लगाने का विरोध करने वाले दुकानदार को महिला बदमाश ने अपने गुर्गों से पिटवा दिया है. वायरल वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि, कुछ लोग आपस में बातचीत कर रहे हैं. इसके बाद विवाद इतना बढ़ा कि गाली-गलौज के बाद बात हाथापाई तक पहुंच गई. इस सम्बंध में एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है, जिसमें दिखाई दे रहा है कि पहले दो महिलाएं और कुछ युवक आपस में बात कर रहे हैं. इसके बाद उनमें हाथापाई शुरू हो जाती है, जिसमें महिलाएं भी मारपीट करती दिखाई दे रही हैं.
इस घटना में एक युवक का सिर तक फूट गया है. बताया जा रहा है कि इलाके में महिला डॉन के नाम से चर्चित उर्मिला ने अपने गुर्गों को बुलाकर कई लोगों की पिटाई की है. इस घटना में एक महिला को चोटे भी आई हैं. वहां मौजूद लोगों ने डायल 112 को घटना की सूचना दी. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस दोनों पक्षों को लेकर कोतवाली आ गई है और मामले की पूछताछ कर रही है. वहीं राजकीय मेडिकल कॉलेज में कुड़वार थाना क्षेत्र के कटावां निवासी घायल विशाल और उसकी मां कर्मावती को इलाज के लिए भेज दिया गया है.
बताया जा रहा है कि उर्मिला ने अपने गुर्गों से एक दुकानदार कि पिटाई करवाई है. दुकानदार ने उर्मिला को अपनी दुकान के सामने अवैध दुकान लगाने से रोका था. इस मामले में नगर कोतवाल राम आशीष उपाध्याय ने बताया कि, वरुण गांधी द्वारा निर्मित मंडी स्थल पर मारपीट को लेकर प्रकरण संज्ञान में आया है. पुलिस मौके पर भेजी गई है. उर्मिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.